राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उपचुनाव: मतदान के दिन मनरेगा श्रमिकों का रहेगा अवैतनिक अवकाश - MNREGA workers leave

विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दिन भीलवाड़ा, राजसमंद और चूरू में 17 अप्रैल को मनरेगा श्रमिकों का अवैतनिक अवकाश रहेगा. इस मतदान दिवस की एवज में 22 अप्रैल 2021 को कार्य दिवस रखा जाएगा.

Rajasthan by-election 2021,  MNREGA workers leave
मनरेगा श्रमिक

By

Published : Apr 15, 2021, 8:37 PM IST

जयपुर. राजस्थान के 3 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद में हो रहे उपचुनाव में 17 अप्रैल 2021 को मतदान के दिन भीलवाड़ा, चूरू और राजसमंद जिले के महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत सभी कार्यों पर श्रमिकों का अवकाश रखा जाएगा.

पढ़ें- वैक्सीन चोरी पर चिकित्सा मंत्री का बयान, कहा- मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा अभिषेक भगोतिया ने तीनों जिलों भीलवाड़ा, चूरू और राजसमंद के जिला कलेक्टर और जिला कार्यक्रम समन्वयक को पत्र लिखकर अवगत करवाया है. उन्होंने कहा है कि संबंधित क्षेत्रों में मतदान दिवस को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सभी कार्यों पर श्रमिकों का अवकाश रखा जाए. इस मतदान दिवस की एवज में आगामी गुरुवार 22 अप्रैल 2021 को कार्य दिवस रखा जाए. मतदान दिवस का अवकाश अवैतनिक अवकाश रहेगा.

भगोतिया ने तीनों जिलों के जिला कलेक्टर और जिला कार्यक्रम समन्वयक को निर्देश दिए हैं कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित सभी श्रमिकों को मतदान के दिन अवकाश होने के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके लिए वे अपने अधीनस्थ कार्यालयों के माध्यम से सूचित करवाएं. साथ ही स्थानीय समाचार-पत्रों में इस संबंध में विज्ञप्ति भी प्रकाशित करवाकर व्यापक प्रचार करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details