जयपुर.प्रदेश की तीन सीटों सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिले की क्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है. नामांकन की आखिरी तारीख 30 मार्च है. मंगलवार दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिले की प्रक्रिया चलेगी. वहीं 31 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच और 3 अप्रैल तक नाम वापसी का समय है. हालांकि, भाजपा और कांग्रेस जैसे प्रमुख दलों की ओर से 29 या 30 मार्च को ही नामांकन दाखिल करने की बात कही जा रही है.
ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन का विकल्प...
निर्वाचन आयोग की ओर से कोरोना संक्रमण को देखते हुए उम्मीदवारों को ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन नामांकन का भी विकल्प दिया गया है. उम्मीदवार घर बैठे भारत निर्वाचन आयोग के वेबपोर्टल encore.eci.gov.in और मोबाइल एप Encore एप पर जाकर नामांकन दर्ज करवा सकेंगे और शपथ पत्र भी ऑनलाइन दे सकेंगे. ऑनलाइन फार्म जमा कराते समय रिटर्निंग अधिकारी से ऑनलाइन ही टाइम स्लॉट भी प्राप्त किया जा सकता है, ताकि कोविड गाइडलाइन के अनुरूप अनावश्यक भीड रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में न हो.