राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान उपचुनाव: 3 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी - Rajasthan Congress News

राजस्थान की 3 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने सुजानगढ़ सीट से मनोज कुमार मेघवाल, राजसमंद सीट से तनसुख बोहरा और सहाड़ा सीट से गायत्री देवी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

Nomination of Congress candidates,  Rajasthan by election 2021
कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा

By

Published : Mar 27, 2021, 3:56 PM IST

जयपुर. राजस्थान के 3 सीट राजसमंद, सहाड़ा और सुजानगढ़ पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. कांग्रेस ने सुजानगढ़ सीट से मनोज कुमार मेघवाल, राजसमंद सीट से तनसुख बोहरा और सहाड़ा सीट से गायत्री देवी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा

पढ़ें- 30 मार्च को भाजपा प्रत्याशी करेंगे नामांकन दाखिल...सहाड़ा-राजसमंद में रहेंगे पूनिया, सुजानगढ़ में अरुण सिंह करेंगे शिरकत

कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. ऐसे में अब होली और शब-ए-बारात के त्योहार से 1 दिन पहले प्रत्याशी त्योहार के मौके पर लोगों से मेल मिलाप और मत समर्थन की मांग कर सके.

पढ़ें- उपचुनाव का 'रण': किसके पाले में जाएगी सुजानगढ़ और राजसमंद विधानसभा सीट, जानिए इतिहास और जातीय समीकरण

पायलट को लेकर अभी संशय

30 मार्च को कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों के नामांकन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी महासचिव अजय माकन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तो शामिल होंगे, लेकिन राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे या नहीं, इस पर अभी संशय है. इसके पीछे कारण यह है कि सचिन पायलट को 28 मार्च से लेकर 31 मार्च तक असम में स्टार प्रचारक के तौर पर चुनावी सभाएं और रोड शो करने हैं.

ऐसे में 30 मार्च को राजस्थान के उप चुनाव की सीटों में नामांकन सभाओं में भाग लेने के लिए उन्हें एआईसीसी से विशेष अनुमति लेनी होगी. हालांकि, सचिन पायलट को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के साथ ही अजय माकन ने भी नामांकन में आने के लिए कहा है, लेकिन अंतिम निर्णय आईसीसी के सचिन पायलट के दौरे पर अंतिम निर्णय लेने पर ही लिया जा सकेगा.

पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव : कांग्रेस कब जारी करेगी प्रत्याशियों के नामों की सूची ? सुनिये डोटासरा का जवाब

हालांकि, कहा जा रहा है कि अजय माकन ने सचिन पायलट के लिए एआईसीसी से इजाजत ले ली है. अगर पायलट नामांकन सभा में शामिल होते हैं तो चारों नेता एक साथ हेलीकॉप्टर में सवार होकर तीनों विधानसभा सीटों के उपचुनाव में पहुंचेंगे.

सहाड़ा विधानसभा में यह है गणित

सहाड़ा विधानसभा में 2,45,400 कुल मतदाता हैं. जिनमें से 1,23,300 पुरुष मतदाता और 1,24,800 महिला मतदाता हैं. यहां 56 सर्विस वोटर भी हैं.

जातिगत समीकरण

  • जाट- 40,000
  • ब्राह्मण- 40,000
  • गाडरी- 40,000
  • राजपूत- 15,000
  • भील- 16,000
  • वैश्य- 12,000
  • गुर्जर- 17,000
  • कुमावत- 13,000
  • एससी- 30,000

ABOUT THE AUTHOR

...view details