जयपुर. राजस्थान में वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होने जा रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 20 स्टार प्रचारकों की घोषणा कर दी है. सूची में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट समेत 20 स्टार प्रचारक बनाए गए हैं.
उपचुनाव 2021: कांग्रेस ने की स्टार प्रचारकों की घोषणा...माकन, गहलोत और पायलट समेत 20 नेताओं को किया शामिल - Rajasthan Congress
राजस्थान में सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट मे 20 कांग्रेस नेता शामिल हैं.
सूची में इन 4 नेताओं के साथ ही सीडब्ल्यूसी मेंबर रघुवीर सिंह मीणा, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, उदयलाल आंजना, प्रमोद जैन भाया, अर्जुन सिंह बामणिया,अशोक चांदना, विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय, लखन मीणा, दयाराम परमार, रामलाल मीणा, गणेश घोघरा, कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह राठौड़, मांगीलाल गरासिया, पुष्कर लाल डांगी, दिनेश खोडनिया और पुष्पेंद्र भारद्वाज के नाम शामिल हैं.
प्रचारकों की लिस्ट में खास बात यह है कि जहां हिमाचल प्रदेश के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल के बाहर के नेताओं को भी स्टार प्रचारक बनाया था, लेकिन राजस्थान में केवल अजय माकन हैं जो राजस्थान के बाहर के नेता हैं. हालांकि, वे राजस्थान के प्रभारी महासचिव होने के चलते इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं. इसके अलावा बाकी सभी 19 नेता राजस्थान के स्थानीय नेता हैं, जिन्हें स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है.