जयपुर. राजस्थान में 17 अप्रैल को 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन 3 विधानसभा सीटों में से 2 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है और एक पर भाजपा का. ऐसे में अपनी दोनों सीटें बचाने के लिए कांग्रेस को प्रयास भी ज्यादा करने होंगे. राजस्थान में सरकार भी कांग्रेस की है तो ऐसे में कांग्रेस पार्टी से सत्ता में होने के चलते उम्मीद भी ज्यादा होगी.
पढ़ें- राजसमंद उपचुनाव में समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ठोकेंगे ताल
बात की जाए राजसमंद और सुजानगढ़ सीटों की तो जहां सुजानगढ़ एससी के लिए रिजर्व है तो वहीं राजसमंद सीट जनरल कैटेगरी की है. इन चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस पार्टी को जातिगत समीकरण भी साधने होंगे. जहां एससी के लिए रिजर्व सुजानगढ़ सीट पर एससी वोटों के साथ ही जाट और राजपूत मतदाता बाहुल्य में है तो अल्पसंख्यक और ब्राह्मण भी इस रिजर्व सीट पर हार जीत के फैसले में डिसाइडर है.
वहीं, बात की जाए राजसमंद की तो राजसमंद सीट पर जातिगत समीकरण के अनुसार यहां सर्वाधिक मतदाता एससी-एसटी के बाद राजपूत हैं. जिसके बाद कुमावत और गुर्जर मतदाता भी बड़ी संख्या में हैं. वहीं, जैन, वैश्य और ब्राह्मण भी इस सीट पर डिसाइडर की भूमिका निभाते हैं. इन सभी को साधने के लिए कांग्रेस पार्टी को प्रयास करने होंगे. तो वहीं हाल ही में जिस तरीके से कांग्रेस के अपने विधायकों ने ही सरकार पर दलित विधायकों के साथ भेदभाव करने के आरोप लगाए उससे भी कांग्रेस का जातीय समीकरण कुछ बिगड़ा है, जिसे सुधारने का प्रयास भी कांग्रेस पार्टी को करना होगा.
- सुजानगढ़ विधानसभा सीट
किसी विधायक को लगातार दूसरी बार नहीं दिया जनता ने मौका
कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दिवंगत विधायक मास्टर भंवर लाल मेघवाल के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है. इस सीट की बात की जाए तो साल 1951 से लेकर साल 2018 के विधानसभा चुनाव तक इस सीट पर एक ऐसा संयोग बना है कि लगातार दूसरी बार कोई भी नेता इस विधानसभा से जीत नहीं दर्ज कर सका है.
पढ़ें- SPECIAL :उपचुनाव के रण में RLP पर निगाहें...किसे होगा नुकसान और किसे फायदा, यही चर्चा
सुजानगढ़ का जातीय समीकरण
1951 से लेकर 2018 तक कुल 15 चुनाव हुए हैं. इन 15 चुनावों में से 5 चुनाव में दिवंगत विधायक मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने जीत दर्ज की, लेकिन मास्टर भंवरलाल मेघवाल भी लगातार दो चुनाव नहीं जीत सके. सुजानगढ़ की सीट 1951 से लेकर 1972 तक सामान्य सीट थी. 1951 में हुए पहले चुनाव में सीट से निर्दलीय प्रत्याशी प्रताप सिंह ने बाजी मारी तो 1957 में निर्दलीय प्रत्याशी शन्नो देवी ने जीत दर्ज की.