राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान उपचुनाव : नामांकन सभा में भाजपा दिखाएगी अपनी ताकत, BJP के ये दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद... - rajasthan bypoll 2021

प्रदेश में 2 सीटों पर हो रहे विधानसभा के उपचुनाव के दंगल में नामांकन सभा के दौरान भाजपा अपनी ताकत दिखाएगी. 8 अक्टूबर को दाखिल होने वाले भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम और दौरान होने वाली सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ ही प्रदेश भाजपा से जुड़े प्रमुख नेताओं की वहां मौजूदगी रहेगी.

rajasthan bypoll 2021
भाजपा दिखाएगी अपनी ताकत

By

Published : Oct 7, 2021, 4:44 PM IST

जयपुर. भाजपा ने धरियावद सीट पर जहां खेत सिंह मीणा को प्रत्याशी बनाया है तो वल्लभनगर में हिम्मत सिंह झाला पर दांव खेला है. यह दोनों ही प्रत्याशी नामांकन के अंतिम दिन यानी 8 अक्टूबर शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और इसके बाद चुनावी सभा भी होगी. इस चुनावी सभा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया संबोधित करेंगे. इन कार्यक्रमों में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की भी मौजूदगी रहेगी. नेता प्रतिपक्ष होने के साथ ही कटारिया उदयपुर संभाग के भाजपा के बड़े चेहरे के रूप में भी देखे जाते हैं.

वल्लभनगर सीट पर नामांकन कार्यक्रम और सभा में सतीश पूनिया, गुलाबचंद कटारिया के साथ ही केंद्रीय मंत्री उपचुनाव में प्रभारी अर्जुन राम मेघवाल, सांसद सीपी जोशी, दीया कुमारी और विधायक फूल सिंह मीणा, सुरेश रावत शामिल होंगे.

पढ़ें :भाजपा ने उपचुनाव के लिए प्रत्याशी किए घोषित, वल्लभनगर से हिम्मत सिंह और धरियावद से खेत सिंह को बनाया प्रत्याशी

इसी तरह धरियावद सीट पर भाजपा प्रत्याशी के नामांकन सभा में पूनिया और कटारिया के साथ ही प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, सचेतक व विधायक जोगेश्वर गर्ग, प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, विधायक अमृतलाल मीणा और पूर्व विधायक नानालाल अहारी सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे.

वसुंधरा राजे का कोई कार्यक्रम फाइनल नहीं...

उपचुनाव के लिए अब तक बने चुनाव प्रचार कार्यक्रम और नामांकन सभा से जुड़े कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का कोई कार्यक्रम सामने नहीं आया है. संभवता वे नामांकन के दौरान होने वाली भाजपा प्रत्याशियों की चुनावी सभा में शामिल नहीं होगी. वहीं, राजे के आगामी दिनों में भी इन क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव से जुड़े चुनावी प्रचार का अब तक कोई कार्यक्रम नहीं बना है.

अरुण सिंह आगामी दिनों में आएंगे उपचुनाव क्षेत्रों में...

उपचुनाव के प्रचार कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह के आने का भी कार्यक्रम बन रहा है, लेकिन अब तक उसे फाइनल नहीं किया गया. बताया जा रहा है कि नामांकन के चुनावी सभा में भले ही अरुण सिंह शामिल न हों, लेकिन उपचुनाव का प्रचार थमने से पहले अरुण सिंह इन दोनों ही क्षेत्रों में चुनावी प्रचार कर सभा को संबोधित करने जरूर आएंगे.

पढ़ें :राजस्थान का रण : एक बार फिर दिखेंगे गहलोत, पायलट और अजय माकन साथ में चुनाव प्रचार करते

उपचुनाव क्षेत्रों में रहेगा राजस्थान के प्रमुख नेताओं का जमावड़ा...

8 अक्टूबर शुक्रवार को उपचुनाव क्षेत्रों में राजस्थान प्रमुख राजनेता और दिग्गज नेता जुटेंगे, फिर चाहे वो कांग्रेस के हों या भाजपा या अन्य पार्टियों के. कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जैसे दिग्गज राजनेता कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगते नजर आएंगे तो वहीं, भाजपा के भी तमाम बड़े नेता इसे भी इन क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील कर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details