राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SPECIAL : राजस्थान का बजट कोरोना पर न्योछावर...सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर लगा 'ब्रेक' - Rajasthan Coronavirus update

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पिछले सवा साल से कोरोना से जूझ रही है. पहली लहर, फिर दूसरी लहर ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर ब्रेक लगा दिया. मार्च 2020 से शुरू हुए कोरोना संक्रमण से वजह से न पिछले बजट की घोषणाएं पूरी हुई और न इस बजट की गई घोषणाओं पर काम शुरू हुआ. कोरोना से लड़ने के लिए सरकार को फ्लैगशिप योजनाओं के बजट में कटौती करनी पड़ी.

Flagship Schemes of Rajasthan Government
कोरोना के कारण अटकी फ्लैगशिप योजनाएं

By

Published : May 19, 2021, 6:07 PM IST

जयपुर. राजस्थान में फरवरी 2020 के पहले सप्ताह में पहला कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया. मार्च आते-आते प्रदेश में कोरोना ने इस कदर पैर पसारे कि लॉक डाउन का फैसला लेना पड़ा. इसके बाद करीब 9 महीने के संघर्ष के बाद हालात कुछ सामान्य हुए कि कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को फिर चपेट में ले लिया. इस बार खतरा ज्यादा बड़ा होने की वजह से प्रदेश की गहलोत सरकार के सामने आर्थिक संकट ज्यादा आ गया.

कोरोना के कारण अटकी फ्लैगशिप योजनाएं

प्रदेश की जनता के लिए वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाइयां जुटाने में सरकार आर्थिक चुनौती से जूझ रही है. जिसका सीधा असर सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को पर भी पड़ रहा है. कोरोना के चलते सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और उनके कामकाज की प्रगति लगभग थम गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस बात को कह चुके हैं कि कोरोना की वजह से और केंद्र का सहयोग नहीं मिलने की वजह से सरकार को आर्थिक चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं में कटौती के साथ विधायकों को इस बजट में दिए गए तीन-तीन करोड़ रुपए को भी कोरोना वैक्सीन खरीदने के लिए खर्च करेगी.

इन योजनाओं पर पड़ेगा असर

सरकार ने पूरा बजट कोरोना के उपचार में झोंक दिया है. इससे जन कल्याण की योजनाओं पर असर पड़ेगा. इनमें मुख्यमंत्री वृद्धजन, एकल नारी, विशेष योग्यजन पेंशन योजना, अन्न सुरक्षा योजना, शुभ लक्ष्मी योजना, पशुधन निशुल्क दवा योजना, दुग्ध उत्पादक संबल योजना, ग्रामीण एवं शहरी बीपीएल आवास योजना, ब्याज मुक्ति फसल ऋण योजना, बीपीएल जीवन रक्षा कोष, राजीव गांधी विद्यार्थी डिजिटल योजना, उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना, कौशल विकास योजना, ग्रामीण सड़क विकास योजना, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना, राजस्थान वृद्ध आश्रम योजना और शुद्ध के लिए युद्ध योजनाएं शामिल हैं.

पढ़ें- Ground Report : सतर्कता तो बढ़ी, लेकिन ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा कोरोना को मात देने का 'अंतिम हथियार'

जन कल्याण की 18 योजनाएं होंगी प्रभावित

राजस्थान में राज्य सरकार की लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक फ्लैगशिप योजना संचालित हैं. जिनमें अधिकांश फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ भी समय-समय पर जनता को मिलता रहा है. लेकिन माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में सरकार की ओर से लिए गए फ्री वैक्सीनेशन के फैसले के बाद वैक्सीनेशन पर 3000 हजार करोड़ का खर्च होने के चलते सरकार पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. जिसके बाद माना जा रहा है कि फ्लैगशिप योजनाओं के बजट में कटौती की जा सकती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले ही कह चुके है कि प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में मरने नहीं दिया जाएगा. इसके लिए सरकार को को पूरा बजट खर्च करना पड़े तो भी करेंगे.

वैक्सीन के खर्च ने बढ़ाया राज्यों पर भार

कोरोना में प्रदेश सरकार पर इस लिए भी ज्यादा असर पड़ा है क्योंकि कोरोना संकट के वक्त केंद्र सरकार ने राज्य की दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में हाथ खींच लिए. देशव्यापी टीकाकरण अभियान हमेशा केंद्र सरकार चलाती रही है. लेकिन इस बार 18 से 45 साल तक के लिए लगने वाली वैक्सीन का खर्च राज्य सरकार ही वहन करेगी. इसके साथ ऑक्सीजन खरीद में भी प्रदेश को केंद्र सरकार से ज्यादा सहयोग नहीं मिल रहा. इन सब प्रदेश सरकार पर आर्थिक भार बढ़ाना तय है और उसका असर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर पड़ेगा. जिसका सीधा लाभ प्रदेश की जनता को मिलता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details