जयपुर.प्रदेश में किसान कर्ज माफी, बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने और रीट परीक्षा अनियमितता की सीबीआई जांच करवाने की मांग पर भाजपा के तीन विधायक बैनर नुमा पोशाक पहनकर विधानसभा (BJP MLA reached Rajasthan Assembly wearing a banner dress) पहुंचे. मकसद साफ था इन मांगों को पहले मीडिया के समक्ष रखें और फिर विधानसभा में यह मामला उठाकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया जाए. अपनी मांग लिखे बैनर की पोशाक पहनकर विधानसभा आने वाले विधायकों में रामप्रताप कासनिया, गुरदीप सिंह और धर्मेंद्र मोची शामिल थे.
ये विधायक पिछले विधानसभा सत्र में भी इसी प्रकार की पोशाक पहनकर विधानसभा आए थे और इस बार भी जब विधानसभा का सत्र शुरू हुआ तो पहले दिन इसी प्रकार की विचित्र पोशाक पहनकर विधानसभा पहुंचे. तीनों ही विधायकों का कहना था कि प्रदेश की गहलोत सरकार (Rajasthan BJP Mla Targets gehlot Government) ने सत्ता में आने से पहले और आने के बाद जो वादे किए वह अब तक अधूरे हैं. फिर चाहे किसानों की कर्ज माफी का मामला हो या जिलों में नंदी शाला खोलने का मामला.