राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Budget session 2022: अपनी मांगों को लेकर इस वेशभूषा में विधानसभा पहुंचे तीन भाजपा विधायक - Rajasthan BJP Mla Targets gehlot Government

किसान कर्ज माफी, बेरोजगारी भत्ता और रीट परीक्षा सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा के तीन विधायक बैनर की पोशाक पहनकर विधानसभा (BJP MLA reached Rajasthan Assembly wearing a banner dress) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

Rajasthan Budget session 2022
इस वेशभूषा में विधानसभा पहुंचे तीन भाजपा विधायक

By

Published : Feb 9, 2022, 12:50 PM IST

जयपुर.प्रदेश में किसान कर्ज माफी, बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने और रीट परीक्षा अनियमितता की सीबीआई जांच करवाने की मांग पर भाजपा के तीन विधायक बैनर नुमा पोशाक पहनकर विधानसभा (BJP MLA reached Rajasthan Assembly wearing a banner dress) पहुंचे. मकसद साफ था इन मांगों को पहले मीडिया के समक्ष रखें और फिर विधानसभा में यह मामला उठाकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया जाए. अपनी मांग लिखे बैनर की पोशाक पहनकर विधानसभा आने वाले विधायकों में रामप्रताप कासनिया, गुरदीप सिंह और धर्मेंद्र मोची शामिल थे.

ये विधायक पिछले विधानसभा सत्र में भी इसी प्रकार की पोशाक पहनकर विधानसभा आए थे और इस बार भी जब विधानसभा का सत्र शुरू हुआ तो पहले दिन इसी प्रकार की विचित्र पोशाक पहनकर विधानसभा पहुंचे. तीनों ही विधायकों का कहना था कि प्रदेश की गहलोत सरकार (Rajasthan BJP Mla Targets gehlot Government) ने सत्ता में आने से पहले और आने के बाद जो वादे किए वह अब तक अधूरे हैं. फिर चाहे किसानों की कर्ज माफी का मामला हो या जिलों में नंदी शाला खोलने का मामला.

इस वेशभूषा में विधानसभा पहुंचे तीन भाजपा विधायक

पढ़ें- Rajasthan Budget session 2022: 'रीट की CBI जांच करवाए सरकार'- बैनर के साथ भाजपा विधायकों ने सदन में बोला हंगामा

विधायकों का यह भी आरोप था कि बेरोजगारी भत्ते का वादा भी अब तक अधूरा है और युवाओं के साथ यह सरकार वादाखिलाफी कर रही है. इन्होंने रीट परीक्षा अनियमितता (REET Paper Leak Case) की सीबीआई जांच करवाने की भी मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details