जयपुर.23 फरवरी यानी कल पेश होने वाले बजट को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंतिम रूप (Rajasthan Budget 2022) दे दिया. इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि बुधवार को सुबह 11 बजे मैं वर्ष 2022-23 का बजट विधानसभा में पेश करूंगा. मुझे आशा है कि यह बजट प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं और उम्मीदों पर खरा उतरेगा.
सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसानों के लिए अलग से कृषि बजट पेश किया जाएगा. बजट को अंतिम रूप देने के मौके पर प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) सुरेश चन्द गुप्ता, शासन सचिव वित्त (बजट) सुधीर कुमार शर्मा, शासन सचिव वित्त (व्यय) नरेश कुमार ठकराल एवं निदेशक (बजट) ब्रजेश किशोर शर्मा उपस्थित थे.
पढ़ें- राजस्थान में पहली बार आएगा कृषि बजट, ऐलान से ज्यादा अमल की दरकार
विधानसभा का आईओएस मोबाइल एप लॉन्च:मंगलवार को राजस्थान विधानसभा का आईओएस (आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम) आधारित मोबाइल एप (IOS App of Rajasthan Assembly) लॉन्च किया गया. राजस्थान विधानसभा के सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने मंगलवार को विधानसभा में बटन दबाकर इसे लॉन्च किया. राजस्थान विधानसभा का एंड्राइड आधारित मोबाइल एप पहले से संचालित है. आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम उपकरण धारक उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए यह एप जारी किया गया है.
विधानसभा का आईओएस मोबाइल एप लॉन्च विधानसभा के इस एप में प्रश्न, प्रस्ताव, विधेयक, कार्यसूची, सत्र समीक्षा, बजट भाषण, राज्यपाल के अभिभाषण, सदन की कार्यवाही के विवरण सहित विधानसभा के सदस्यों के उपयोग हेतु प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमावली व समाचार कतरनें भी उपलब्ध रहेंगी. इस एप में महत्वपूर्ण व्यक्तियों के जीवन परिचय भी उपलब्ध होंगे. शर्मा ने बताया कि नवीनतम तकनीक में अग्रणी राजस्थान विधानसभा ने सूचना विज्ञान केन्द्र के सहयोग से विकसित इस एप में विधानसभा के कार्य से संबंधित नवीनतम जानकारी उपलब्ध रहेगी.