राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Budget 2022: सीएम गहलोत की बड़ी घोषणा- शहरी और ग्रामीण इलाकों में एक-एक हजार अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलेंगे

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बुधवार को विधानसभा में राज्य का बजट (Rajasthan Budget 2022) पेश किया. इसमें शिक्षा के क्षेत्र पर खास जोर दिया गया है. सीएम ने घोषणा की है कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में एक-एक हजार महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल और खोले जाएंगे.

Rajasthan Budget 2022
Rajasthan Budget 2022

By

Published : Feb 23, 2022, 12:21 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 12:44 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बुधवार को विधानसभा में राज्य का बजट (Rajasthan Budget 2022) पेश किया. इसमें शिक्षा के क्षेत्र पर खास जोर दिया गया है. सीएम ने घोषणा की है कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में एक-एक हजार महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल और खोले जाएंगे. इससे पहले 5 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में 1200 अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की गई थी. सभी विषयों के लिए अंग्रेजी माध्यम शिक्षकों का अलग कैडर बनाने और इसमें 10 हजार भर्तियां करने की घोषणा भी सीएम ने की है.

सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी 3,820 माध्यमिक स्कूलों को उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत किया जाएगा. जिन ग्राम पंचायतों में प्राथमिक स्कूल नहीं हैं, वहां भी स्कूल खोलने की घोषणा सीएम ने की है. रेगिस्तानी इलाकों की ढाणियों में 200 स्कूल खोलने के लिए नियमों में ढील भी दी जाएगी. ग्राम पंचायतों पर स्थित प्राथमिक स्कूलों को उच्च प्राथमिक में और उच्च प्राथमिक स्कूलों को सीधे उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत करने की घोषणा भी सीएम गहलोत ने की है.

पढ़ें- Rajasthan Budget 2022 LIVE Update: सीएम अशोक गहलोत पेश कर रहे कृषि बजट, राजस्थान कमोडिटी बोर्ड का गठन

उन्होंने जयपुर के जवाहरलाल नेहरू मार्ग स्थित संस्थानों को मिलाकर एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जाएगा. इस पर 400 करोड़ रुपए खर्च होंगे. साथ ही उच्च शिक्षा के लिए 19 जिलों में 36 कन्या महाविद्यालय भी खोले जाएंगे. जबकि 25 गर्ल्स कॉलेज में पीजी संकाय खुलेंगे. जोधपुर स्थित मौलाना आजाद विवि में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की भी घोषणा की गई है.

सीएम ने कहा कि जयपुर में 100 करोड़ रुपए से इंजीनियरिंग कॉलेज भी खुलेंगे. सीएम अनुप्रति योजना में इस साल 7000 अभ्यर्थियों को फायदा मिला है. अगले साल 15 हजार युवाओं को इसका फायदा मिलेगा. हर जिले में सावित्रीबाई फुले वाचनालय पर 50-50 लाख रुपए खर्च होंगे. जहां प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को मदद मिलेगी.

Last Updated : Feb 23, 2022, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details