जयपुर.मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022-23 को मूर्त रूप देने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण शहर में (rajasthan budget 2022-23) 400 करोड़ रुपए खर्च करेगा. इसके लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है. इस बजट में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में गेस्ट हाउस के निर्माण (JDA will spend 400 crores in the city jaipur) कार्य की घोषणा की गई थी. झालाना संस्थानिक क्षेत्र में ओटीएस के पास दिल्ली में बने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की गर्ल्स पर जेडीए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर बनाया जा रहा है.
इसके पास की जमीन पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के स्वपोषित संचालन और आयोजनों की समुचित व्यवस्था के लिए 44 करोड़ की लागत से अंडरग्राउंड पार्किंग, बैंक्वेट लॉन और गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य भी किया जाएगा. प्रथम चरण में तीन फ्लोर के गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य के साथ आंतरिक साज-सज्जा का कार्य, 175 कारों के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग, और बैंक्वेट लॉन का निर्माण कराया जाएगा. मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अंतर्गत जयपुर में प्रस्तावित ड्रेनेज कार्य की 142 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है. इस कार्य के तहत जयपुर शहर की विभिन्न सड़कों और क्षेत्रों में वर्षा के दौरान जल भराव की स्थिति हो जाती है. इसको मद्देनजर रखते हुए ड्रेनेज प्लान को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न ड्रेनेज कार्य प्रस्तावित किए गए हैं. जिनमें निम्न कार्य शामिल हैं:
- आगरा रोड खो-नागोरियन सड़क-जंक्शन से लुनियावास सड़क पर गोनेर रोड जंक्शन तक नाला निर्माण कार्य.
- वन्दे मातरम मार्ग 200 फीट रोड पर स्थित शिव एनक्लेव योजना.
- जंक्शन से मुहाना मण्डी गूलर कैनाल तक नाला निर्माण कार्य.
- जगतपुरा क्षेत्र में ड्रेनेज कार्य.
- जयसिंहपुरा भांकरोटा सड़क पर अजमेर रोड से नाला निर्माण कार्य और
- बैनाड रोड पर ड्रेनेज कार्य
100 कॉलोनियों को मिलेगी जल भराव की समस्या से राहत: इस कार्य से लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी और आमजन को सुगम यातायात उपलब्ध होगा. साथ ही 100 कॉलोनियों के निवासियों को राहत मिलेगी. प्रथम चरण में इन 5 स्थानों में से दो स्थानों के लिए 58.79 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है. जिसका कार्य 2022-23 में प्रारंभ कर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. बाकी तीन स्थानों पर कार्य द्वितीय चरण में किया जाएगा.