राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं को मूर्त रूप देने के लिए जेडीए शहर में खर्च करेगा 400 करोड़ - मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022 23

मुख्यमंत्री बजट घोषणा (rajasthan budget 2022-23) को मूर्त रूप देने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण ने 400 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है. इसमें कई परियोजनाएं सहित कार्य शामिल हैं.

announcement of cm gehlot in budget 2022-
जयपुर विकास प्राधिकरण

By

Published : Apr 2, 2022, 7:52 AM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022-23 को मूर्त रूप देने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण शहर में (rajasthan budget 2022-23) 400 करोड़ रुपए खर्च करेगा. इसके लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है. इस बजट में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में गेस्ट हाउस के निर्माण (JDA will spend 400 crores in the city jaipur) कार्य की घोषणा की गई थी. झालाना संस्थानिक क्षेत्र में ओटीएस के पास दिल्ली में बने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की गर्ल्स पर जेडीए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर बनाया जा रहा है.

इसके पास की जमीन पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के स्वपोषित संचालन और आयोजनों की समुचित व्यवस्था के लिए 44 करोड़ की लागत से अंडरग्राउंड पार्किंग, बैंक्वेट लॉन और गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य भी किया जाएगा. प्रथम चरण में तीन फ्लोर के गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य के साथ आंतरिक साज-सज्जा का कार्य, 175 कारों के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग, और बैंक्वेट लॉन का निर्माण कराया जाएगा. मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अंतर्गत जयपुर में प्रस्तावित ड्रेनेज कार्य की 142 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है. इस कार्य के तहत जयपुर शहर की विभिन्न सड़कों और क्षेत्रों में वर्षा के दौरान जल भराव की स्थिति हो जाती है. इसको मद्देनजर रखते हुए ड्रेनेज प्लान को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न ड्रेनेज कार्य प्रस्तावित किए गए हैं. जिनमें निम्न कार्य शामिल हैं:

  1. आगरा रोड खो-नागोरियन सड़क-जंक्शन से लुनियावास सड़क पर गोनेर रोड जंक्शन तक नाला निर्माण कार्य.
  2. वन्दे मातरम मार्ग 200 फीट रोड पर स्थित शिव एनक्लेव योजना.
  3. जंक्शन से मुहाना मण्डी गूलर कैनाल तक नाला निर्माण कार्य.
  4. जगतपुरा क्षेत्र में ड्रेनेज कार्य.
  5. जयसिंहपुरा भांकरोटा सड़क पर अजमेर रोड से नाला निर्माण कार्य और
  6. बैनाड रोड पर ड्रेनेज कार्य

100 कॉलोनियों को मिलेगी जल भराव की समस्या से राहत: इस कार्य से लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी और आमजन को सुगम यातायात उपलब्ध होगा. साथ ही 100 कॉलोनियों के निवासियों को राहत मिलेगी. प्रथम चरण में इन 5 स्थानों में से दो स्थानों के लिए 58.79 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है. जिसका कार्य 2022-23 में प्रारंभ कर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. बाकी तीन स्थानों पर कार्य द्वितीय चरण में किया जाएगा.

पढ़ें-सीएम ने जोधपुर में चल रहे बड़े प्रोजेक्ट का किया अवलोकन, एक सप्ताह में दूसरा दौरा

उधर, पृथ्वीराज नगर उत्तर में इलेक्ट्रीक पोल को शिफ्ट करने के लिए 54 लाख रुपए, विद्याधर नगर में 60 मीटर और 45 मीटर चौड़ी सड़कों के नवीनीकरण के लिए 7.65 करोड़ रुपए, राधा निकुंज सर्किल से एस्कॉन रोड मिसिंग लिंक 200 फीट सेक्टर रोड के निर्माण हेतु 2.66 करोड़ रुपए, आगरा रोड परसिल्वन पार्क फेज-3 के विकास के लिए 7.59 करोड़ रुपए, ग्राम आदित्य विहार, अचरावाला फागी रोड के विद्युतिकरण के लिए 7.51 करोड़ रुपए, निलय कुंज योजना में पार्कों के विकास के लिए 2.37 करोड़ रुपए, द्रव्यवती नदी परियोजना में सुन्दर नगर मजार डेम विद्याधर नगर के पास आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट निर्माण हेतु 20 करोड़ रुपए, सेन्ट्रल पार्क के विकास और रख-रखाव के लिए 3.04 करोड़ रुपए, सीतावाली फाटक से बैनाड़ रोड तक सड़क नवीनीकरण के लिए 2.57 करोड़ रुपए, पांच बत्ती से सांगानेरी गेट तक एमआई रोड और भगवानदास रोड से टोंक रोड अशोक मार्ग के नवीनीकरण के लिए 3.80 करोड़ रुपए और ओटीएस जंक्शन, जेएलएन मार्ग यातायात सुधारीकरण - सौन्दर्यकरण के लिए 151 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई.

पढ़ें-कोविड स्वास्थ्य सहायक और डॉक्टर के लिए अच्छी खबर: सीएम गहलोत ने दिए बकाया भुगतान जारी करने और समस्या के समाधान के निर्देश

इसके अलावा ग्राम सायपुरा तहसील सांगानेर में संस्थानिक प्रयोजन के लिए एकल भूखण्ड का अनुमोदन, सायपुरा संस्थानिक योजना में स्थित रिजर्व भूमि में दो व्यावसायिक भूखण्ड सृजित कर योजना में संशोधन, मेट्रो एन्कलेव योजना में सुविधा क्षेत्र के 3122.13 वर्गमीटर भूमि इलेक्ट्रीक सब-स्टेशन के लिए आवंटित करने बाबत एण्ड यूज निर्धारित करने, रिंग रोड परियोजना में रिजर्व भूमि की प्लानिंग कर नियमन करने, निलय कुंज विस्तार के अन्तर्गत मिश्रित भूखण्ड क्षेत्रफल 13 हजार वर्गमीटर की प्लानिंग करने, जमवारामगढ़ में अनुमोदित फार्म हाउस मानिचत्र में संशोधन और एसएमएस हाईवे विस्तार योजना बजाज नगर में आरक्षित भूखंड का एंड-यूज करने का निर्णय लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details