- गहलोत सरकार के बजट को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय में नाराजगी
- बजट में न कब्रिस्तान, न वक्फ बोर्ड, न मदरसा बोर्ड के लिए हुआ कोई ऐलान
- ऐसे में कल शाम को 4:00 बजे किया जाएगा राजधानी जयपुर में विरोध प्रदर्शन
- जयपुर के ईदगाह इलाके में किया जाएगा विरोध प्रदर्शन
- राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ की तरफ से किया जाएगा विरोध प्रदर्शन
Rajasthan budget 2021 : कांग्रेस का बजट कट, कॉपी, पेस्ट होता है : पूनिया - Rajasthan industry budget 2021
19:13 February 24
गहलोत सरकार के बजट को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय में नाराजगी
19:12 February 24
- राजस्थान बजट पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की प्रतिक्रिया
- बजट की प्रमुख योजनायें हमारी
- सरकार ने सिर्फ नाम बदला
- मुख्यमंत्री जी ने तारीफ की, देर आयद दुरुस्त आयद पर दो साल तक क्या कर रहे थे
- जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल-डीजल से वेट नहीं घटाया
15:38 February 24
राजस्थान बजट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान
- कांग्रेस के बजट होते हैं फेक
- कांग्रेस का बजट कट, कॉपी, पेस्ट होता है
- बेरोजगारों और संविदाकर्मियों को नहीं मिली बजट से सौगात
- पहले खोले गए स्कूलों की नहीं है बिल्डिंग
- राजस्थान के लोगों को नहीं मिली सौगात
- योजनाओं को राजीव गांधी और इंदिरा गांधी के नाम रखने के अलावा कुछ नहीं किया काम
14:26 February 24
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा- निराशा जनक बजट
- सभी वर्ग को निराश हाथ लगी
- मुख्यमंत्री ने अपना आठ वा ओर इस कार्यकाल के तीसरा बजट
- जो कट पेस्ट जैसा है
- बजट अच्चाहे लेकिन सिर्फ घोषणा है
- संविदाकर्मियों, बेरोजगारों, महिलाओं को निराशा हाथ लागू
- पूनियां ने कहा कोरोना का बहाना करते रहे
- सिर्फ इंदिरा जी नेहरू जी का गुणगान करते रहे
- लोकलुभावन हो सकता है लेकिन रॉड मेप नहीं था
14:25 February 24
बीजेपी विधायक राम लाल शर्मा ने बताया निराशाजनक
- कहा जादूगर की जादूगरी फेल, पहले की घोषणाएं दोहराई
- तोड़0मरोड़ कर बजट की घोषणा की है
- किसानों को लेकर सिर्फ खाली
14:25 February 24
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया बजट को शानदार
- सभी वर्ग का समावेश किया गया
- सड़कों, पानी बिजली, कर्मचारियों विद्यार्थियों सभी को लेकर लोक कल्याणकारी बजट पेश किया
- राजस्थान में विकास की गति को पेश करेगा
- सभी वर्गों को छुआ
- सभी विधायकों की मांगों को ध्यान दिया
14:24 February 24
मंत्री ने बताया ऐतिहासिक
- श्रम मंत्री टीकाराम जुली बे बताया एतिहासिक
- कहा सभी वर्ग को ध्यान में रख कर घोषणा हुई
14:24 February 24
कोंग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने बजट को बताया ऐतिहासिक
- मदन प्रजापत कोंग्रेस विधायक ने कहा शानदार बजट
- गो माता के लिए जो घोषणा की वो बहुत अच्छी घोषणा
- मंडी टेक्स की घोषणा की जो बहुत बढ़िया है
- इससे पहले किसी ने इस तरहं का बजट पेश नही किया
14:08 February 24
बजट पर बीजेपी विधायक ने बताया निराशाजनक
- मदन दिलावर ने कहा छत्रवती को नही बढ़ाया गया
- पेन्शन, आशा सहयोगिनी बजट नहीं बढ़ाया
- किसानों को भी कोई राहत नहीं दी
- मंडी टैक्स को कम किया है लेकिन खत्म नहीं किया
- 50 हजार बिजली कनेक्शन देने की बात कही जबकि इससे कई ज्यादा पेन्डिंग पड़े हैं
- किसानों का जो बिल दो साल का 10 हजार रुपए तक पूर्व मुख्यमंत्री ने माफ किया था, उसे रोक दिया
- रामगंज मंडी को कुछ नहीं मिला, जल्द आंदोलन करेंगे
- मदन दिलावर ने कहा जो भी रामजन्म भूमि के लिए चन्दा इकट्ठा कर रही है उन पर सरकार की शह पर हमला हो रहा है
13:56 February 24
विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
- विधानसभा में बजट 2021 हुआ पेश
- सीएम गहलोत ने पेश किया अब तक का सबसे लंबा बजट पेश!
- थोड़ी ही देर में मीडिया से होंगे मुखातिब
13:34 February 24
सीएम गहलोत का सदन में बयान
- बीजेपी ने कहा था कि कोरोना है...बजट कैसे पेश करेंगे, आने दो बजट मालूम पड़ जाएगा
- लेकिन ये जादूगर की जादूगरी है....देखो अभी आप
13:13 February 24
सीएम गहलोत की सदन में टिप्पणी
- हम 56 इंच का नहीं साहब 60 इंच का सीना रखते हैं
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान
- बजट घोषणा के दौरान बोले अशोक गहलोत पिछली सरकार ने जो किए हैं अच्छे काम हम दिल खोलकर करते हैं उसकी तारीफ
- ऐसा नहीं कि पुराने कामों को बंद करके दो साल बाद चालू करें
12:50 February 24
सीएम गहलोत ने पूर्व मुख्यमंत्री वधुन्धरा राजे से कहा
- रिफाइनरी, ईस्टर्न कैनाल योजना को केंद्र के सहयोग की जरूरत
- कहा- यह योजना आपने बनाई थी, हम उस योजना को आगे बढ़ा रहे हैं
- आप सभी मदद करें, हमारी सरकार थी तब मैं रिफायनरी के लिए पीछे पड़ा था
- अब केन्द्र में आपकी सरकार है, ऐसे में आप सभी को पीछे लगना पड़ेगा
12:07 February 24
सीएम गहलोत ने ली सदन में चुटकी
- सीएम अशोक गहलोत ने बजट के दौरान एक बार फिर पानी पीते हुए विपक्ष पर ली चुटकी
- कहा - वसुंधरा जी ने तो एक बार भी पानी नहीं पिया था, मैं 7 बार पी चुका हूं लेकिन मैं पानी पी पीकर आपको नहीं कोस रहा हूं, मेरा दिल पक्ष विपक्ष के लिए भरा हुआ है
- कहा - मैं पक्ष और विपक्ष को एक साथ लेकर चलता हूं
- गहलोत ने केंद्र पर भी साधा निशाना
- कहा - हम छोटी चीजें अधिक प्रेम से कर सकते हैं, प्लीज सब को अपनाना चाहिए
- दिल्ली को समझाओ, दिल्ली को समझाओ
- देश सद्भावना से चलता है, नफरत गुस्से से देश नहीं चलता है, लोकतंत्र में असहमति का भी स्थान होता है, वो देशद्रोही नहीं, आपके देश के नागरिक हैं,,,
11:58 February 24
शिक्षा क्षेत्र को दी बजट में प्रमुखता
- 600 राजकीय विद्यालय में कृषि संकाय खोलने की घोषणा
- 37400 आंगनबाड़ी केंद्रों में चाइल्ड फ्रेंडली फर्नीचर उपलब्ध कराएं जाएंगे
- जोधपुर में होगी डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना, 400 करोड़ रुपए होंगे खर्च
- राजसमंद में किरण माहेश्वरी राजकीय कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की
11:57 February 24
10:58 February 24
दूषित जल लेकर विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक
- राजस्थान विधानसभा में पुष्कर सरोवर का दूषित जल लेकर पहुंचे विधायक सुरेश रावत
- पुष्कर से भाजपा विधायक के सुरेश रावत
- दो प्लास्टिक के डिब्बों में लेकर आए हैं दूषित जल
- सरोवर के जल में मछलियां है मरी हुई
- सरकार का ध्यान करवाना चाहते हैं आकर्षित ताकि बजट में हो पुष्कर सरोवर सुधार के लिए कोई घोषणा
10:52 February 24
विधानसभा पहुंचे उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी
महेन्द्र चौधरी बोले बजट चिकित्सा पर फोकस होगा
10:31 February 24
सीएम गहलोत पहुंचे विधानसभा
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी पहुंचे विधानसभा
- सीएम गहलोत पहुंचे विधानसभा
- पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट भी पहुंचे विधानसभा
08:24 February 24
Rajasthan budget 2021
- भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू
- विधानसभा के ना पक्ष लॉबी में शुरू हुई बैठक
- नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में चल रही बैठक
- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल भाजपा