जयपुर.राजस्थान में एक ओर सचिन पायलट (Sachin Pilot) की नाराजगी की खबरों के बाद राजनीतिक उठापटक और हलचल तेज है. पायलट और उनके समर्थक विधायकों के लिए गद्दार शब्द का इस्तेमाल करने से पायलट कैंप के विधायकों में खासी नाराजगी है. इसी बीच राजस्थान बसपा के अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने संदीप यादव को गद्दारी की परिभाषा याद दिलाई और कहा कि बसपा से कांग्रेस में गए विधायक गद्दार हैं.
बसपा से कांग्रेस में आए विधायक संदीप यादव (MLA Sandeep Yadav) के पायलट कैंप के विधायकों को गद्दार कहा था. जिसपर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के राजस्थान के अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि असली गद्दार तो ये 6 विधायक हैं, जिन्होंने अपनी पार्टी से गद्दारी की. उन्होंने कहा कि जो 6 विधायक बसपा के टिकट पर चुनाव जीत कर आए थे, वो कांग्रेस उम्मीदवारों के विरोध में चुनाव जीते थे लेकिन इन सभी छह विधायकों ने BSP छोड़ कांग्रेस ज्वाइन की. आज ये कांग्रेस के उन विधायकों पर गद्दार होने का आरोप लगा रहे हैं, जिन्होंने अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ी. जबकि सबसे बड़े गद्दार तो यही छह विधायक हैं, जो अपने मातृ पार्टी बसपा को छोड़कर कांग्रेस में पद के लालच में गए.