राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भगवान सिंह बाबा की खरी-खरी, कहा-सबसे बड़े गद्दार तो BSP से कांग्रेस में गए 6 विधायक हैं

पायलट और उनके कैंप के विधायकों को गद्दार कहने पर सियासत गर्म है. इस मामले को लेकर राजस्थान बसपा के अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने पायलट का पक्ष लिया. वहीं उन्होंने संदीप यादव को गद्दारी की परिभाषा याद दिलाते हुए कहा कि असली गद्दार तो BSP से कांग्रेस में गए विधायक हैं.

MLA Sandeep Yadav, Rajasthan BSP President Bhagwan Singh Baba
संदीप यादव के बयान पर भगवान सिंह बाबा का पलटवार

By

Published : Jun 17, 2021, 3:32 PM IST

जयपुर.राजस्थान में एक ओर सचिन पायलट (Sachin Pilot) की नाराजगी की खबरों के बाद राजनीतिक उठापटक और हलचल तेज है. पायलट और उनके समर्थक विधायकों के लिए गद्दार शब्द का इस्तेमाल करने से पायलट कैंप के विधायकों में खासी नाराजगी है. इसी बीच राजस्थान बसपा के अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने संदीप यादव को गद्दारी की परिभाषा याद दिलाई और कहा कि बसपा से कांग्रेस में गए विधायक गद्दार हैं.

बसपा से कांग्रेस में आए विधायक संदीप यादव (MLA Sandeep Yadav) के पायलट कैंप के विधायकों को गद्दार कहा था. जिसपर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के राजस्थान के अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि असली गद्दार तो ये 6 विधायक हैं, जिन्होंने अपनी पार्टी से गद्दारी की. उन्होंने कहा कि जो 6 विधायक बसपा के टिकट पर चुनाव जीत कर आए थे, वो कांग्रेस उम्मीदवारों के विरोध में चुनाव जीते थे लेकिन इन सभी छह विधायकों ने BSP छोड़ कांग्रेस ज्वाइन की. आज ये कांग्रेस के उन विधायकों पर गद्दार होने का आरोप लगा रहे हैं, जिन्होंने अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ी. जबकि सबसे बड़े गद्दार तो यही छह विधायक हैं, जो अपने मातृ पार्टी बसपा को छोड़कर कांग्रेस में पद के लालच में गए.

संदीप यादव के बयान पर भगवान सिंह बाबा का पलटवार

यह भी पढ़ें.दिल्ली दरबार से जयपुर लौटे पायलट...गहलोत समर्थक विधायक संदीप यादव पर बरसे इंद्राज गुर्जर

भगवान सिंह बाबा ने कहा कि जो विधायक अपनी पार्टी के नहीं हुए, वह दूसरे दल से कैसे वफा कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 6 विधायकों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है. जिसकी सुनवाई 7 मई को होनी थी, जो कोरोना के चलते नहीं हो सकी. जब सुनवाई होगी तो छह के छह विधायकों की सदस्यता समाप्त होगी. ऐसे विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details