भीलवाड़ा @ 10.43 pm
- भीलवाड़ा में ममता हुई शर्मसार
- मासूम नवजात बच्ची को छोड़ा पालना गृह में
- बच्ची की हालत है नाजुक
- मासूम को महात्मा गांधी चिकित्सालय के मातृ एवं शिशु इकाई के एन आई सी यू वार्ड में करवाया भर्ती
- डॉ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में मासूम नवजात बच्ची कि की जा रही है जांच
बूंदी @ 9.10 pm
- डिस्ट्रिक स्पेशल टीम की कार्रवाई
- नमाना इलाके में की अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई
- 430 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
- एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में कार्रवाई
जयपुर @ 9.10 pm
- जिला प्रशासन ने शहर में की चाइनीज मांझे की जांच बोगस ग्राहक बनकर दुकानों पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
- जिला कलेक्टर ने बनाई 22 टीमें, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भी थे शामिल
- 100 से अधिक दुकानों की जांच की, एक भी दुकान पर नहीं मिला चाइनीज मांझा
- जिला प्रशासन ने चाइनीज मांझे और धातु, लोहे के चूर्ण आदि से बने मांझे पर लगा रखा है प्रतिबंध
भीलवाड़ा @ 7.41 pm
- बनेड़ा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
- 5 वाहन चोर को किया गिरफ्तार
- पुलिस ने चोरों से 31 मोटरसाइकिलें व तीन कुए की मोटर से बरामद
- बनेड़ा थाना पुलिस ने 100 से अधिक चोरी की वारदातों का किया खुलासा
अलवर @ 6.41 pm
- विदेशों तक ख्याति प्राप्त महंत कमलनाथ हुए ब्रह्मलीन।
- महंत कमलनाथ 123 वर्ष की उम्र में हुए ब्रह्मलीन।
- कैंसर जैसी घातक बीमारी के उपचार के लिए जाने जाते थे महंत।
- कुछ ही समय पूर्व RSS प्रमुख मोहन भागवत भी भेंट करने पहुचे थे आश्रम।
- बाबा के अनुयायियों में छाई शोक की लहर।
- कल सुबह 10 बजे बाबा को दी जाएगी समाधि।
जोधपुर @ 6.01 pm
- अवैध हथियार के खिलाफ जोधपुर ईस्ट की बड़ी कार्यवाही
- डीसीपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में स्पेशल टीम की कार्यवाही
- अवैध हथियार सप्लाई करने वाली गैंग का किया खुलासा
- हिरासत में लिए गए युवकों से भारी मात्रा में हथियार बरामद
- पूछताछ के आधार पर पुलिस कर रही है और हथियार बरामदगी के प्रयास
- फिलहाल पुलिस ने नही की इस मामले की पुष्टि
- कुछ समय बाद पुलिस कर सकती है प्रेस वार्ता के जरिये खुलासा
सिरोही @ 5.17 pm
- आबूरोड रीको पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- मावल चौकी पर पकड़ा अवैध शराब से टैंकर
- एसपी कल्याणमल मीणा के निर्देश पर हुई कार्रवाई
- लाखों की बताई जा रही है शराब
- एक आरोपी को किया गिरफ्तार
- पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण कुमार सेन के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
जैसलमेर @ 4.52 pm
- शहर की क्लीनिकों पर हुई कार्रवाई
- धड़ल्ले से चल रहे थे झोलाछाप डॉक्टरों का क्लीनिक
- जिला कलक्टर के निर्देशन में टीमों का किया गया गठन
- शहर के गड़ीसर चौराहे और गीता आश्रम क्षेत्र में कार्रवाई
- चिकित्सा, जिला प्रसाशन और पुलिस ने की कार्रवाई
- क्लीनिकों के जाचे गए दस्तावेज
- तीन क्लिनिक के दस्तवेज पेश नहीं करने पर की गई सीज
- कार्रवाई से फर्जी क्लीनिक संचालकों में हड़कंप