जयपुर. प्रदेश में 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद सत्तारूढ़ कांग्रेस में चुनावी तैयारियां तेज हो गई है. प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने संबंधित जिलों के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को चुनाव में पूरी मुस्तैदी के साथ जोड़ने के निर्देश भी दे दिए हैं. साथ ही, चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं ने भी टिकट के लिए दौड़ भाग शुरू कर दी है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस ने स्थानीय नेताओं को मुस्तैद रहने को कहा है.
प्रदेश कांग्रेस एक या 2 दिन में रायशुमारी के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती भी कर देगी. पर्यवेक्षक जिलों में जाकर स्थानीय नेताओं और विधायकों के साथ दावेदारों की रायशुमारी कर जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश भी करेंगे. वहीं, 50 में से 36 निकायों में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस ने 90 निकायों में भी टिकट वितरण का जिम्मा इस बार भी विधायकों को ही सौंपने के मूड में है.
पढ़ें:अजमेर नगर निगम चुनाव 2021 : 30 वर्षों से भाजपा का है कब्जा, क्या इस बार चलेगा कांग्रेस का जादू ?