राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं कक्षा का परिणाम - अजमेर समाचार

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शुक्रवार को दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा. शाम चार बजे परीक्षा परिणाम की घोषणा की जाएगी. विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,  दसवीं का रिजल्ट,  परीक्षा परिणाम,  Rajasthan Board of Secondary Education,  10th result
10वीं कक्षा का परिणाम कल

By

Published : Jul 29, 2021, 8:20 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 7:04 AM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं कक्षा का परिणाम शुक्रवार 30 जुलाई को घोषित करने जा रहा है. बोर्ड माध्यमिक, माध्यमिक व्यवसायिक शिक्षा, प्रवेशिका एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी करेगा.

बोर्ड के सचिव अरविंद कुमार सिंगला ने बताया कि यह परिणाम बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में शाम 4:00 बजे घोषित करेंगे. उन्होंने बताया कि माध्यमिक परीक्षा के लिए 12 लाख 14 हजार 512, माध्यमिक व्यवसायिक शिक्षा के लिए 48 हजार 843, प्रवेशिका के लिए 8 हजार 355 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 3 हजार 823 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं.

पढ़ें-12वीं के विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित, 91.96 फीसदी रहा परिणाम, बेटियों ने मारी बाजी

विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं. कोरोना महामारी की वजह से राजस्थान सरकार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा स्थगित कर दी थी. इसके बाद राज्य सरकार ने परिणाम जारी करने के लिए समिति गठित की थी. समिति की रिपोर्ट के आधार पर परिणाम जारी करने के लिए नया फार्मूला बनाया गया था. इसी फार्मूले के आधार पर राजस्थान बोर्ड ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम तैयार किए हैं.

Last Updated : Jul 30, 2021, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details