जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई हैं. जयपुर में भी अलग-अलग बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर हजारों बच्चों ने यह परीक्षा दी. परीक्षा केंद्रों पर कोविड 19 के दिशा निर्देशों की पालना की गई. शहर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थी 1 घंटे पहले पहुंचे ताकि परीक्षा के समय से पहले उनके हाथ सैनिटाइज करवाया जा सके और उनका तापमान भी चेक किया जा सके.
10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं शुरू कोविड-19 को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की गई और उनके हाथ सैनिटाइज कराए गए. विद्यार्थियों परीक्षा केंद्र पर केवल सैनिटाइज और पानी की बोतल लाने की अनुमति दी गई थी. पहली पारी की परीक्षा सुबह 8:30 बजे शुरू हुई और 11:45 पर समाप्त हुई.
पढ़ेंःराजस्व में कमी की वजह से गहलोत सरकार ने जारी किया मितव्ययता परिपत्र
महारानी स्कूल के परीक्षा प्रभारी राहुल टांक ने बताया कि महारानी स्कूल में 858 बच्चों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. कोविड-19 के भी सभी दिशा निर्देशों की पालना परीक्षा केंद्र पर की गई है. बच्चों के हाथ सैनिटाइज कराए गए हैं और उनका तापमान भी चेक किया गया है. जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध विद्यार्थी नजर नहीं आया. परीक्षा प्रभारी टांक ने बताया 8 विषय की परीक्षा है और 130 बच्चे यहां परीक्षा देने के लिए आए हैं.
पढ़ेंःअलवर: शादी समारोह के व्यवसाय से जुड़े लोगों ने निकाली रैली
विद्यार्थियों के साथ परीक्षा से संबंधित सामान के अलावा सैनिटाइजर, पानी की बोतल साथ में लाने के लिए अनुमति दी गई थी. परीक्षा के दौरान बच्चों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की पालना पूरी तरह से की गई है. राहुल टांक ने बताया कि विषयों के हिसाब से बच्चों के सेंटर बनाए गए हैं किसी दिन ज्यादा बच्चे परीक्षा देने आएंगे तो किसी दिन कम और यह परीक्षाएं 11 सितंबर तक चलेंगी.
परीक्षा दो पारी में संपन्न होगी. पहली पारी सुबह 8:30 बजे से और दूसरी पारी 1.45 से शुरू हुई. दसवीं की परीक्षा में 93,700 विद्यार्थी, 12वीं में 35500, प्रवेशिका में 734 और वरिष्ठ उपाध्याय में 214 विद्यार्थी पंजीकृत हैं.