राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

समय पर होंगी राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं, संक्रमित बच्चे के लिए वैकल्पिक एग्जाम सेंटर की व्यवस्था - Rajasthan Board Exam date

राजस्थान बोर्ड की परीक्षा निर्धारित समय पर होगी (Rajasthan Board Exams 2022). बता दें कि बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च से 28 मार्च तक प्रस्तावित हैं.

Rajasthan board exams, Jaipur latest news
Rajasthan board exams

By

Published : Jan 10, 2022, 4:52 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 6:13 PM IST

जयपुर.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षाएं निर्धारित समय पर ही होंगी. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में इसको लेकर निर्णय लिया गया (BD Kalla meeting on Board Exam). अधिकारियों को परीक्षा का कार्यक्रम तय समय के हिसाब से जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक में यह भी तय किया गया कि 30 जनवरी के बाद एक बार फिर मौजूदा कोरोना की परिस्थितियों को लेकर रिव्यू किया जाएगा.

संक्रमित बच्चे के लिए वैकल्पिक एग्जाम सेंटर

राजस्थान में कोरोना संक्रमण (Corona Cases in Rajasthan) के बढ़ते आंकड़ों के बीच शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने समीक्षा की बैठक की. बैठक में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से 28 मार्च तक कराने का फैसला हुआ (Rajasthan Board Exam date). बोर्ड परीक्षा में करीब 20 लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे. इसके लिए प्रदेश में करीब 6074 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. इनमें से 49 संवेदनशील और 24 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र प्रस्तावित हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकाल की पालना होगी. बैठक में यह तय किया गया कि कोरोना संक्रमित बच्चे को लिए वैकल्पिक परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की जाएगी.

यह भी पढ़ें.Recruitment Notification In Rajasthan : उपेन यादव ने की कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात..भर्तियों पर ये बोले

बनाए गए 6074 परीक्षा केंद्र

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि कोविड गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए 3 मार्च से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. प्रदेश के कुल 6074 केंद्रों पर 20 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षाओं के सफल और सुरक्षित आयोजन के लिए कुल 2874 होमगार्ड और लगभग 830 पुलिस जाप्तों की नियुक्ति की जाएगी.

कोरोना गाइडलाइंस की पालना

उत्तर पुस्तिका संग्रहण, वितरण केंद्रों के साथ सभी संवेदनशील/अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों सहित लगभग 300 केंद्रों पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी. सभी केंद्रों पर शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए क्षमता से कम परीक्षार्थी बैठाए जाएंगे. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी. नकल करने वाले परीक्षार्थियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें.Jodhpur school violated corona guideline: राज्य सरकारी की बंदी के बाद भी खुला स्कूल...महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी समय पर होंगी

साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसी महीने 17 जनवरी से शुरू हो रही 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं भी निर्धारित समय पर ही आयोजित होंगी (Practical date for Rajasthan Board). परीक्षाओं के लिए स्थानीय अध्यापक ही नियुक्त किए जाएंगे. शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने कहा कि विभाग के सभी अधिकारी बोर्ड परीक्षाओं के समयबद्ध और शुचितापूर्ण आयोजन सभी तैयारियां की जा रही हैं. सभी संबंधित विभागों की ओर से उचित सामंजस्य बनाकर एक सुरक्षित वातावरण में परीक्षाओं को आयोजित किया जाएगा.

Last Updated : Jan 10, 2022, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details