राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Lockdown खुला तो 10 से 15 मई के बीच हो सकती हैं बोर्ड की परीक्षाएं, लेकिन Social distancing का रखना होगा ध्यान - rajasthan board examinations

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं 12वीं की बची हुई परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. बोर्ड उन सभी परीक्षा केंद्रों की जानकारी एकत्र कर रहा है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं करवाई जा सकती हैं और यदि सब कुछ ठीक रहते हुए 3 मई को लॉक खुलता है, तो 10 से 15 मई के बीच परीक्षाएं हो सकती हैं.

मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू  rajasthan board examinations  examinations may be held from 10 to 15 may
Social distancing का रखना होगा ध्यान

By

Published : Apr 22, 2020, 8:37 PM IST

जयपुर.मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू होने के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का ऑफिस भी खुला. इसके साथ ही दसवीं और बारहवीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं को कराए जाने की चर्चाएं भी शुरू हो गईं. बोर्ड द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए केंद्रों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.

Social distancing का रखना होगा ध्यान

वहीं जो कॉपियां जांचने के लिए भेजी गई हैं, उनका मूल्यांकन लॉकडाउन के दौरान ही किए जाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. बोर्ड का मानना है कि अगर प्रदेश में हॉट स्पॉट की संख्या कम नहीं होती है. प्राथमिकता वहां के छात्रों को सुरक्षित केंद्र पर ले जाने की होगी. इसके लिए स्थानीय प्रशासन की मदद ली जाएगी.

यह भी पढ़ेंःकोरोना संक्रमण काल में खाद्यान्न की कमी न हो...इसलिए केंद्र सरकार ने भेजा दोगुना गेहूं

ये भी तय है कि परीक्षाओं का आयोजन एक बार ही किया जाएगा. इन परीक्षाओं में ज्यादा अंतराल भी नहीं दिया जाएगा. ताकि रिजल्ट समय रहते जारी कर अगला सेशन शुरू किया जा सके. 10वीं और 12वीं को मिलाकर अभी करीब 20 लाख छात्रों की परीक्षा होनी बाकी है.

10वीं बोर्ड...
प्राइवेट - 3,184
रेगुलर - 11,76,646
कुल - 11,79,830

12वीं बोर्ड...
प्राइवेट - 11,959
रेगुलर - 8,53,936
कुल - 8,65,895

12वीं फैकल्टी वाइज...

आर्ट्स - 5,92,605
कॉमर्स - 36,557
साइंस - 2,04,681
एग्रीकल्चर - 32,052

माना जा रहा है कि यदि सब कुछ ठीक रहते हुए 3 मई को देशव्यापी लॉकडाउन खुलता है, तो राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 10 से 15 मई के बीच कराई जाएंगी. बशर्ते इन परीक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details