जयपुर.मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू होने के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का ऑफिस भी खुला. इसके साथ ही दसवीं और बारहवीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं को कराए जाने की चर्चाएं भी शुरू हो गईं. बोर्ड द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए केंद्रों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.
वहीं जो कॉपियां जांचने के लिए भेजी गई हैं, उनका मूल्यांकन लॉकडाउन के दौरान ही किए जाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. बोर्ड का मानना है कि अगर प्रदेश में हॉट स्पॉट की संख्या कम नहीं होती है. प्राथमिकता वहां के छात्रों को सुरक्षित केंद्र पर ले जाने की होगी. इसके लिए स्थानीय प्रशासन की मदद ली जाएगी.
यह भी पढ़ेंःकोरोना संक्रमण काल में खाद्यान्न की कमी न हो...इसलिए केंद्र सरकार ने भेजा दोगुना गेहूं
ये भी तय है कि परीक्षाओं का आयोजन एक बार ही किया जाएगा. इन परीक्षाओं में ज्यादा अंतराल भी नहीं दिया जाएगा. ताकि रिजल्ट समय रहते जारी कर अगला सेशन शुरू किया जा सके. 10वीं और 12वीं को मिलाकर अभी करीब 20 लाख छात्रों की परीक्षा होनी बाकी है.