राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJYM March In Jaipur: पेट्रोल डीजल पर वैट की दरों में कमी की मांग पर भाजपा उतरेगी सड़कों पर, भाजयुमो के पैदल मार्च से होगी शुरुआत - जयपुर की सड़क पर भाजयुमो

केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने के बाद भाजपा लगातार राज्य सरकार से वैट की दरों में कमी की मांग कर रही है. भाजयुमो इस संबंध में गुरुवार शाम को पैदल मार्च निकालकर विरोध (BJYM March In Jaipur) जताएगी.

BJYM March In Jaipur
सड़कों पर भाजपा का मार्च

By

Published : May 26, 2022, 10:03 AM IST

जयपुर.केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने के बाद भाजपा लगातार राज्य सरकार से पेट्रोल डीजल पर वैट की दरों में कमी की मांग कर रही है. अब भाजपा इसी मांग को लेकर गुरुवार से सड़कों पर (Rajasthan BJYM protest On Petrol diesel) उतरेगी. इसकी शुरुआत भाजयुमो के पैदल मार्च से होगी. भाजयुमो की ओर से पैदल मार्च शाम को भाजपा मुख्यालय से सिविल लाइंस फाटक तक निकाला जाएगा.

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में शाम 5 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय से भाजयुमो कार्यकर्ता पैदल मार्च के रूप में मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच करेंगे. संभवतः सिविल लाइंस फाटक पर ही उन्हें रोक लिया जाएगा और यहां उनका विरोध प्रदर्शन भी रहेगा. मोर्चा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट की दर में कमी की मांग (BJYM against fuel rate) करेगा.

पढ़ें-BJP on Fuel Price Cut: भाजपा नेता बोले ऐतिहासिक है फैसला, अब प्रदेश सरकार को दी चुनौती

भाजपा नेताओं का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार ने आम जनता को राहत देने के लिए एक्साइज ड्यूटी में कमी कर दी लेकिन प्रदेश सरकार उसके अनुरूप राजस्थान में लग रहे वैट की दरों में कमी नहीं कर रही. जिसके कारण आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है. भाजपा का यह भी आरोप है कि राजस्थान के आसपास के राज्यों में पेट्रोल डीजल पर वैट की दर राजस्थान से बेहद कम है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस सरकार पड़ोसी राज्यों के समकक्ष ही पेट्रोल डीजल पर वैट की दरें कर दें तो प्रदेश की जनता को कुछ राहत मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details