राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में भाजयुमो का उपखंड स्तर पर विरोध प्रदर्शन, CBI जांच और शिक्षा मंत्री को हटाने की मांग - reet exam

रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में भाजयुमो की ओर से सोमवार को उपखंड स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उन्होंने मामले में सीबीआई जांच और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को हटाने की मांग की.

Rajasthan Congress, BJYM
भाजयुमो का उपखंड स्तर पर विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 4, 2021, 12:42 PM IST

जयपुर.रीट परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में सियासी उबाल जारी है. सोमवार को इस मामले की सीबीआई जांच और शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने उपखंड स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. जयपुर में यह विरोध प्रदर्शन सामान्य उपखंड कार्यालय पर किया गया.

पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव में प्रचार का शंखनाद करेंगे CM गहलोत, चुनावी सभाओं में Pilot के साथ को लेकर सस्पेंस

जयपुर शहर भाजयुमो अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पूर्वंशी के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ता और जयपुर से आने वाले प्रदेश के कुछ मोर्चा पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर युवाओं के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया. साथ ही रीट परीक्षा 2021 में पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं की जांच सीबीआई से करवाने और यह परीक्षा रद्द करने की मांग भी पुरजोर तरीके से उठाई.

मोर्चा पदाधिकारियों का यह भी कहना था कि इस पूरे परीक्षा में हुई धांधली और अनियमितताओं के लिए सीधे तौर पर शिक्षा मंत्री के रूप में गोविंद सिंह डोटासरा जिम्मेदार है. लिहाजा डोटासरा नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दें वरना मुख्यमंत्री उन्हें शिक्षा मंत्री के पद से बर्खास्त करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details