जयपुर.रीट परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में सियासी उबाल जारी है. सोमवार को इस मामले की सीबीआई जांच और शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने उपखंड स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. जयपुर में यह विरोध प्रदर्शन सामान्य उपखंड कार्यालय पर किया गया.
रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में भाजयुमो का उपखंड स्तर पर विरोध प्रदर्शन, CBI जांच और शिक्षा मंत्री को हटाने की मांग - reet exam
रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में भाजयुमो की ओर से सोमवार को उपखंड स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उन्होंने मामले में सीबीआई जांच और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को हटाने की मांग की.
जयपुर शहर भाजयुमो अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पूर्वंशी के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ता और जयपुर से आने वाले प्रदेश के कुछ मोर्चा पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर युवाओं के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया. साथ ही रीट परीक्षा 2021 में पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं की जांच सीबीआई से करवाने और यह परीक्षा रद्द करने की मांग भी पुरजोर तरीके से उठाई.
मोर्चा पदाधिकारियों का यह भी कहना था कि इस पूरे परीक्षा में हुई धांधली और अनियमितताओं के लिए सीधे तौर पर शिक्षा मंत्री के रूप में गोविंद सिंह डोटासरा जिम्मेदार है. लिहाजा डोटासरा नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दें वरना मुख्यमंत्री उन्हें शिक्षा मंत्री के पद से बर्खास्त करें.