जयपुर.जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में शामिल अंतोदय के प्रणेता स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय का 25 सितंबर को 104वां जन्मदिवस है. स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 104वें जन्मदिवस को भाजपा प्रदेश भर के सभी मंडल बूथ और शक्ति केंद्रों पर मनानी की तौयारी कर रही है. साथ ही इस मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक समिति की तरफ से वर्चुअल कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल तरीके से संबोधित करेंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने बताया कि, इस वर्चुअल समारोह का सीधा प्रसारण बीजेपी सोशल मीडिया के सभी माध्यमों पर किया जाएगा. ये कार्यक्रम 25 सितंबर को शाम 5 बजे आयोजित होगा. जिसमें दिल्ली से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पंडित दीनदयाल उपाध्याय, आत्मनिर्भर भारत और नई शिक्षा नीति के संदर्भ में संबोधित करेंगे.