राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः दीनदयाल उपाध्याय के 104वें जन्मदिन को प्रदेशभर में मनाएगी भाजपा - राजस्थान बीजेपी

जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में शामिल स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 104वें जन्मदिन को भाजपा प्रदेश भर में मंडल, बूथ और शक्ति केंद्रों पर मनाएगी. साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक समिति की तरफ से वर्चुअल कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल तरीके से संबोधित करेंगे.

jaipur news rajasthan news
भाजपा प्रदेशभर में मनाएगी दीनदयाल उपाध्याय का 104वां जन्मदिन

By

Published : Sep 23, 2020, 8:04 PM IST

जयपुर.जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में शामिल अंतोदय के प्रणेता स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय का 25 सितंबर को 104वां जन्मदिवस है. स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 104वें जन्मदिवस को भाजपा प्रदेश भर के सभी मंडल बूथ और शक्ति केंद्रों पर मनानी की तौयारी कर रही है. साथ ही इस मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक समिति की तरफ से वर्चुअल कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल तरीके से संबोधित करेंगे.

भाजपा प्रदेशभर में मनाएगी दीनदयाल उपाध्याय का 104वां जन्मदिन

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने बताया कि, इस वर्चुअल समारोह का सीधा प्रसारण बीजेपी सोशल मीडिया के सभी माध्यमों पर किया जाएगा. ये कार्यक्रम 25 सितंबर को शाम 5 बजे आयोजित होगा. जिसमें दिल्ली से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पंडित दीनदयाल उपाध्याय, आत्मनिर्भर भारत और नई शिक्षा नीति के संदर्भ में संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ेंःराजस्थान सरकार कानून में संशोधन कर आत्महत्या पर अंकुश लगाए : रामलाल शर्मा

वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने पार्टी से जुड़े तमाम कार्यकर्ता और नेताओं से अपील की है कि, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर जेपी नड्डा का संबोधन टीवी और सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म के ऊपर प्रसारित होगा. इस कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की नीतियों के बारे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संबोधन को जरूर सुनें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details