जयपुर.प्रदेश में बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच शुक्रवार से शुरू हो रहे राजस्थान विधानसभा के सत्र में भाजपा प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान सदन में रखने के लिए अविश्वास प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया और उस पर विधायकों के साइन भी ले लिए गए. यह जानकारी ईटीवी भारत से खास बातचीत में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने दी.
कटारिया ने कहा कि जिस तरह प्रदेश कांग्रेस सरकार दो घरों में बैठी नजर आ रही है, उससे प्रदेश की जनता के विकास कार्य अटक गए हैं और जनता भी व्यस्त है. ऐसी स्थिति में बीजेपी सशक्त विपक्ष के नाते सत्र के पहले दिन सदन में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. हालांकि अविश्वास प्रस्ताव लेकर आने के पीछे बीजेपी की क्या रणनीति है उसके खुलासे से कटारिया बचते रहे.