जयपुर:उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Deputy Leader of Opposition Rajendra Rathod) ने कहा है कि भाजपा चाहती है कि आगामी विधानसभा सत्र (Assembly Session) से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करें ताकि कई काबिल विधायकों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी मिल सके और मुख्यमंत्री के सिर पर से भी भार कम हो.
अगले विधानसभा सत्र से पहले गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार चाहती है भाजपा, ये है कारण.. - गहलोत मंत्रिमंडल
राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) के मानसून सत्र (Monsoon Session) की तारीख का ऐलान जल्द हो सकता है. सरकार और विधानसभा स्तर पर तैयारियां भी शुरू हो गई है. भाजपा नेता चाहते हैं कि इस सत्र से पहले अशोक गहलोत मंत्रिमंडल (Gehlot Cabinet ) का विस्तार हो जाए. आइये जानते हैं आखिर राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) ऐसा क्यों चाहती है.
हालांकि राजेंद्र राठौड़ कहते हैं कि कांग्रेस के भीतर का असंतोष मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विस्फोट में ना बदल जाए, इसीलिए मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं करना चाहते. प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आने के साथ ही अंतर्विरोध शुरू हो गया था. कांग्रेस में अलग-अलग घरों में बैठे नेता 1 साल पहले अलग-अलग होटलों में कैद हो गए थे. अब इंतजार कर रहे हैं कि मंत्रिमंडल का विस्तार हो, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा.
पढ़ें:Exclusive : वसुंधरा समर्थक विधायक को पार्टी ने क्यों दिखाया बाहर का रास्ता, कटारिया ने दिया जवाब
राजेंद्र राठौड़ ने ईटीवी भारत पर कहा कि अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार केवल नाम की रह गई है, काम की नहीं. यह सरकार अपने ही विधायकों की रोज ललकार सुनकर उसे ठीक करने में जुटी रहती है. राजेंद्र राठौड़ के अनुसार आगामी विधानसभा के मानसून सत्र में भाजपा विधायक प्रदेश सरकार को बिगड़ती कानून व्यवस्था से लेकर उन तमाम मुद्दों पर घेरेंगे, जो सीधे तौर पर जनता से जुड़े हैं.