राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार भगवान के लिए जनता की समस्याओं पर ध्यान दो: भाजपा - रामलाल शर्मा

राजस्थान में सियासी हलचल (political turmoil in rajasthan) के बीच भाजपा के नेताओं (rajasthan bjp) ने गहलोत सरकार और कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लिया है. भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि समस्या कांग्रेस नेताओं की है और सरकार भी कांग्रेस की है. जिसका समाधान कांग्रेस को ही करना है. लेकिन इन सबके बीच केवल राजस्थान की जनता परेशान हो रही है.

political crisis in rajasthan,  rajasthan bjp
भाजपा का गहलोत सरकार पर हमला

By

Published : Jun 10, 2021, 8:25 PM IST

जयपुर.राजस्थान की सियासत (political crisis in rajasthan) में एक बार फिर से भूचाल आ गया है. सचिन पायलट (sachin pilot) के इर्द-गिर्द पूरी पॉलिटिक्स घूम रही है. सचिन पायलट के बयान का पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने समर्थन किया था. जिसके बाद भाजपा नेताओं ने भी पायलट को लेकर बयान देने शुरू कर दिए. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा है कि समस्या कांग्रेस नेताओं की है और सरकार भी कांग्रेस की है. जिसका समाधान कांग्रेस को ही करना है. लेकिन इन सबके बीच केवल राजस्थान की जनता परेशान हो रही है.

पढ़ें: राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर टिकी सबकी निगाहें, सियासी हलकों में चर्चा...क्या Pilot Camp करेगा शक्ति प्रदर्शन

रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस और सरकार इन दिनों जनता की समस्याओं का समाधान करने के बजाय उनके मनोरंजन का काम कर रही है. कांग्रेस में अंदरूनी राजनीति काफी हावी हो रही है. कांग्रेस के विधायक कभी अशोक गहलोत के पक्ष में बोलते हैं तो कभी सचिन पायलट के. आलम यह है की भरतपुर से आने वाले पूर्व मंत्री जो पहले पायलट कैंप में हुआ करते थे अब गहलोत के साथ दिख रहे हैं. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र मुख्यमंत्री की तारीफ भी करते हैं तो साथ में यह भी कहते हैं कि जो वादा सचिन पायलट से आलाकमान ने किया था वो भी पूरा होना ही चाहिए.

भाजपा का गहलोत सरकार पर हमला

रामलाल शर्मा ने कहा कि मुद्दे भी तुम्हारे हैं, सरकार भी तुम्हारी ही है और पार्टी भी तुम्हारी है. तुम जैसा चाहो अपने मुद्दों का समाधान करो. लेकिन भगवान के लिए जनता की समस्याओं के समाधान की तरफ भी ध्यान दो. जिसने 5 साल के लिए आपकी सरकार को चुना है.

पढ़ें: 'रनवे' पर पायलट का राजनीतिक 'प्लेन'...जानें क्या हैं पायलट कैंप की मांगें...

वादा किया है तो निभाना भी चाहिए

राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने भी इस पूरे राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार और पार्टी की आपसी लड़ाई का खामियाजा राजस्थान की जनता को भुगतना पड़ रहा है. कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है और विकास के काम ठप पड़े हैं. आम आवाम परेशान है.

लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि सरकार सचिन पायलट के नेतृत्व में बनी. उनकी मेहनत और संघर्ष के चलते कांग्रेस राजस्थान में सत्ता में आई. लेकिन गांधी परिवार से अच्छे संबंधों के कारण अशोक गहलोत मुख्यमंत्री तो बन गए लेकिन ढाई साल का यह कार्यकाल इन दोनों नेताओं की आपसी कलह में ही निकल गया. भारद्वाज ने कहा कि यदि पार्टी आलाकमान ने पायलट से कोई वादा किया है तो उसे पूरा करना चाहिए.

भ्रष्टाचार में डूबी है सरकार

रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह ने कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. जयपुर जिले के अंदर एक डिप्टी एसपी की भूमिका संदिग्ध पाई गई. उस मामले में सामने आया था कि उसने 2 महीने के अंदर 11 लाख रुपये की वसूली की गई. राजस्थान में भ्रष्टाचार का खेल सरकार में शामिल नेताओं और बड़े अधिकारियों की शह पर चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details