जयपुर.राजस्थान की सियासत (political crisis in rajasthan) में एक बार फिर से भूचाल आ गया है. सचिन पायलट (sachin pilot) के इर्द-गिर्द पूरी पॉलिटिक्स घूम रही है. सचिन पायलट के बयान का पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने समर्थन किया था. जिसके बाद भाजपा नेताओं ने भी पायलट को लेकर बयान देने शुरू कर दिए. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा है कि समस्या कांग्रेस नेताओं की है और सरकार भी कांग्रेस की है. जिसका समाधान कांग्रेस को ही करना है. लेकिन इन सबके बीच केवल राजस्थान की जनता परेशान हो रही है.
रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस और सरकार इन दिनों जनता की समस्याओं का समाधान करने के बजाय उनके मनोरंजन का काम कर रही है. कांग्रेस में अंदरूनी राजनीति काफी हावी हो रही है. कांग्रेस के विधायक कभी अशोक गहलोत के पक्ष में बोलते हैं तो कभी सचिन पायलट के. आलम यह है की भरतपुर से आने वाले पूर्व मंत्री जो पहले पायलट कैंप में हुआ करते थे अब गहलोत के साथ दिख रहे हैं. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र मुख्यमंत्री की तारीफ भी करते हैं तो साथ में यह भी कहते हैं कि जो वादा सचिन पायलट से आलाकमान ने किया था वो भी पूरा होना ही चाहिए.
रामलाल शर्मा ने कहा कि मुद्दे भी तुम्हारे हैं, सरकार भी तुम्हारी ही है और पार्टी भी तुम्हारी है. तुम जैसा चाहो अपने मुद्दों का समाधान करो. लेकिन भगवान के लिए जनता की समस्याओं के समाधान की तरफ भी ध्यान दो. जिसने 5 साल के लिए आपकी सरकार को चुना है.
पढ़ें: 'रनवे' पर पायलट का राजनीतिक 'प्लेन'...जानें क्या हैं पायलट कैंप की मांगें...