जयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया पार्टी के प्रदेश स्तरीय पन्ना प्रमुख अभियान (Panna pramukh campaign) का आगाज श्रीगंगानगर जिले से 26 मार्च को करेंगे. गुजरात, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश की तरह पन्ना प्रमुख पार्टी का महत्वाकांक्षी अभियान है. 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस है, इस दिन तक प्रदेश में भाजपा का 52 हजार बूथों तक पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति का लक्ष्य है.
शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में डॉ. पूनियां ने कहा कि संगठन की रचना एक विशेष ताकत देती है. जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी की विराट यात्रा में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता की सक्रियता ने पार्टी को 303 सीटों तक की ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. भाजपा रचनात्मक, आन्दोलनात्मक और संगठनात्मक रूप से तीन आयामों पर काम करती है. पूनिया ने कहा कि पूरे देश में पार्टी का जो अभियान चला, उसको लेकर जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद सबसे पहले हम सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया था. इसमें प्रमुख रूप से था कि हमारी मंडल की इकाईयां सशक्त हों, बूथ समिति सक्रिय हों और नीचे तक पन्ना इकाइयों के माध्यम से हम आखिरी मतदाता तक पहुंचें और पार्टी के विचार और नीतियों को पहुचाएं.