जयपुर. नए साल में प्रवेश से पहले प्रदेश की राजनीति ट्विटर पर भड़क रही है. अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने बुधवार अलसुबह ही ट्वीट कर प्रदेश की गहलोत सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि "वीक गहलोत के राज में पर्चे से लेकर कांग्रेस पार्टी तक सबकी लीक".
बुधवार सुबह ही पूनिया ने ट्विटर के जरिए प्रदेश सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया. अपनी ट्वीट में उन्होंने लिखा कि पर्चे लीक गहलोत वीक. कभी सरकार का उपमुख्यमंत्री लीक, कभी सरकार के विधायक लीक, कभी पार्टी के पदाधिकारी लीक, कभी परीक्षा के प्रचलित कभी विधायकों की चिट्ठी लीक और इसका कारण सिर्फ एक प्रदेश का मुख्यमंत्री वीक. पूनियां ने यह ट्वीट #weakGehlot के साथ चलाया. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी इस ट्वीट को री ट्वीट किया.