जयपुर.अजमेर स्थित हज़रत ख्वाजा मुईनुदीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के 810वें उर्स (810th Urs of Khwaja Moinuddin Hasan Chishti) के मौके पर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया की ओर से चादर पेश की जाएगी. पुनिया के निवास से सुबह बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान के नेतृत्व में यह चादर अजमेर के लिए रवाना हुई. इस मौके पर पूनिया ने शांति की दुआओं से जुड़ा अपना संदेश भी भेजा है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ख्वाजा साहब की दरगाह पर पेश की जाने वाली चादर, भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम.सादिक़ खान को सौंपते हुए पूरे मुल्क के लिए अमन-चैन और भाई-चारे की दुआएं करनें के लिए अपना लिखा हुआ पैगाम सौंपा. पूनिया ने कहा ख्वाजा साहब प्रेम सौहार्द और शांति के प्रतीक है. और उनकी इबादत में उर्स के दौरान यह चादर पेश की जा रही है. इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एच. खान, मोर्चे के महामंत्री हमीद मेवाती, उपाध्यक्ष फरमान अहमद कुरैशी, फरदुदीन, कार्यालय मंत्री उस्मान चौहान, मिडिया प्रभारी समीर मलिक और भाजपा पार्षद गणेश चौधरी मौजूद रहे.
गरीब नवाज का 810वां उर्स : ख्वाजा साहब की दरगाह पर चढ़ाई जाएगी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की ओर से चादर, दिया यह संदेश... - Rajasthan Hindi News
अजमेर स्थित हज़रत ख्वाजा मुईनुदीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के 810वें उर्स (810th Urs of Khwaja Moinuddin Hasan Chishti) के मौके पर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया की ओर से चादर पेश की जाएगी.
चिश्ती का 810वां उर्स
गौरतलब है कि आज ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी अजमेर प्रवास पर रहेंगे. और इस दौरान सीएम अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की ओर से चादर पेश करेंगे. अजमेर स्थित हज़रत ख्वाजा मुईनुदीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का 810वां उर्स मनाया जा रहा है.
Last Updated : Feb 6, 2022, 1:01 PM IST