जयपुर.राजस्थान भाजपा ने जयपुर और अजमेर में नकली दवाओं की पकड़ी गई खेप के पीछे युवाओं की नस्ल खराब करने का षड्यंत्र बताया है. भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा के अनुसार जिस तरीके से 5 करोड़ रुपये की नशीली दवाइयां रविवार को जयपुर में और 11 करोड़ की नशीली खेप अजमेर में पकड़ी गई है, यह संदेह पैदा करती है.
पढे़ं: अजमेर में 11 करोड़ की नकली दवा बरामद, कोरोना काल में नशीली दवाई की खेप पर बड़ी कार्रवाई
रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस कार्रवाई के अंदर अक्सर छोटी मछलियां ही पकड़ में आती हैं, जिनसे कोई होने जाने वाला नहीं है. लेकिन इस पूरे षड्यंत्र, साजिश और गिरोह के अंदर जो बड़ी मछलियां है, पुलिस प्रशासन उन्हें पकड़ने का काम करे. निश्चित रूप से राजस्थान के युवाओं को जिस तरीके से नशीली दवाइयों का आदि बना कर पूरी नस्ल को खराब करने का एक षडयंत्र चल रहा है.
नशीली दवाओं से युवाओं की नस्ल खराब करने का षड्यंत्र शर्मा ने कहा कि मैं चाहूंगा कि जयपुर और अजमेर के अंदर जो नशीली दवाइयां पकड़ी गई हैं वह युवाओं को तबाह करने का एक रास्ता खोलने का काम कर रही हैं. आखिर नशीली दवाओं के पीछे का मास्टरमाइंड कौन है और यह दवाइयां कहां से लाई जा रही हैं. सरकार इसका पता लगाए और इन नशीली दवाओं के माफियाओं ने कहां-कहां इन दवाओं की सप्लाई की गई है और इनके तार किस-किस से जुड़े हुए हैं. उसके उपरांत नशीली दवाओं के माफियाओं के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करें ताकि आने वाले समय में नशीली दवाओं से युवा पीढ़ी को बचाया जा सके.