राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वसुंधरा समर्थकों की बयानबाजी के बीच पूनिया का गुप्त दिल्ली दौरा, कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के चर्चे

प्रदेश भाजपा की राजनीति में इन दिनों वसुंधरा राजे समर्थकों की बयानबाजी से पार्टी खेमों में बटी नजर आ रही है. इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया मंगलवार को गुप्त रूप से दिल्ली के दौरे पर रहे. पूनिया का ये दिल्ली दौरा इतना गुप्त रखा गया कि उनके विश्वस्त लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं रही.

rajasthan bjp satish poonia, jaipur news
वसुंधरा समर्थकों की बयानबाजी के बीच पूनिया का गुप्त दिल्ली दौरा...

By

Published : Feb 17, 2021, 11:57 PM IST

जयपुर.प्रदेश भाजपा की राजनीति में इन दिनों वसुंधरा राजे समर्थकों की बयानबाजी से पार्टी खेमों में बटी नजर आ रही है. इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया मंगलवार को गुप्त रूप से दिल्ली के दौरे पर रहे. पूनिया का ये दिल्ली दौरा इतना गुप्त रखा गया कि उनके विश्वस्त लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं रही. बताया जा रहा है कि पूनिया ने दिल्ली में पार्टी के कुछ आला नेताओं से चर्चा कर प्रदेश की मौजूदा स्थितियों की जानकारी दी है. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी दिल्ली में ही है, लेकिन पिछले दिनों जेपी नड्डा सहित विभिन्न नेताओं से वसुंधरा राजे की मुलाकातें मीडिया की सुर्खियों में रही है.

ऐसे में पूनिया का ये दिल्ली दौरा भी राजस्थान भाजपा की सियासत में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, अपने इस गुप्त दौरे के दौरान सतीश पूनिया दिल्ली में किन नेताओं से मिले और किस सिलसिले में मिले, इस पर फिलहाल अब तक पर्दा डाला हुआ है. दिल्ली दौरे की बात पूनिया भी स्वीकार कर चुके हैं, लेकिन किन नेताओं से इस बीच मुलाकात हुई उसका खुलासा फिलहाल नहीं किया.

पढ़ें:कांग्रेस में दम घुटता है तो भाजपा में आएं पायलट...हम खुली हवा में सांस लेने का मौका देंगे : किरोड़ी लाल मीणा

वसुंधरा राजे सम्माननीय नेता...

सतीश पूनिया बुधवार को निवाई मालपुरा के दौरे पर रहे. इस दौरान उनका कई जगह भव्य स्वागत भी हुआ, जिसे उनके समर्थक पूनिया के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देख रहे. इस दौरान मीडिया ने जब पूनिया से वसुंधरा राजे को लेकर चल रही अंदरूनी सियासत व राजे समर्थकों के खुलकर सामने आने से जुड़े सवाल पूछे, तो उन्होंने कहा कि केवल मीडिया और सोशल मीडिया का ही प्रायोजित कार्यक्रम है. पूनिया ने कहा कि वसुंधरा जी सम्मानित नेता है और व्यक्तिगत तौर पर उनका सम्मान करता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी का मिशन 2023 में राजस्थान को कांग्रेस से मुक्त करने का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details