राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महापौर-पार्षद निलंबन मामला: जयपुर के सभी वार्डों में BJP का प्रदर्शन, काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध - jaipur news

महापौर और पार्षदों के निलंबन मामले में सोमवार को जयपुर के सभी वार्डों में प्रदर्शन हुआ. भाजपा नेताओं ने काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध किया.

mayor councilor suspension case,  jaipur news
जयपुर के सभी वार्डों में BJP का प्रदर्शन

By

Published : Jun 7, 2021, 10:52 PM IST

जयपुर.नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर और तीन पार्षदों के निलंबन के खिलाफ जयपुर शहर भाजपा ने सभी वार्डों में सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. भाजपा शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने अपने कार्यालय के बाहर यह विरोध प्रदर्शन किया, तो वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने राजापार्क में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हाथ में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया.

जयपुर के सभी वार्डों में BJP का प्रदर्शन

पढ़ें-मंत्रीजी का फिर विवादित बयान : डॉ सुभाष गर्ग ने कहा- अपराध तो होंगे...तेजाब कांड के आरोपी को बताया गिरफ्तार, पुलिस बोली- अब तक फरार

कार्यकर्ताओं ने महामारी के इस दौर में धरने प्रदर्शन में कम संख्या में ही एकत्रित होकर अपना विरोध जताया. कुछ स्थानों पर प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में गहलोत सरकार के खिलाफ स्लोगन लिखे बैनर भी ले रखे थे. भाजपा नेताओं का आरोप था कि जिस प्रकार की कार्रवाई महापौर और भाजपा पार्षदों के खिलाफ की गई वो पूरी तरह अलोकतांत्रिक और गैरकानूनी है.

उन्होंने कहा कि ना केवल सड़क बल्कि कानूनी रूप से भी लड़ाई लड़ी जाएगी. राजापार्क में प्रदर्शन में शामिल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पर जयपुर के महापौर रहे अशोक परनामी ने बताया कि जयपुर ही नहीं बल्कि राजस्थान के इतिहास में इस प्रकार की अलोकतांत्रिक कार्रवाई कभी नहीं हुई, जो गहलोत सरकार ने की.

परनामी के अनुसार निगम की मुखिया होने के नाते महापौर और संबंधित पार्षदों का दायित्व है कि वह साफ-सफाई व अन्य कार्यों के लिए अधिकारियों से चर्चा करें और काम करवाएं. यदि कोई भ्रष्टाचार हो रहा है तो उसको रोके, लेकिन इसमें भी राजनीतिक दबाव बनाने के लिए यदि कार्रवाई कर दी जाए तो गलत है.

उधर, जयपुर नगर निगम मुख्यालय पर भी निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर ने विरोध प्रदर्शन किया. नगर निगम हेरिटेज के भी भाजपा पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्रों में यह विरोध प्रदर्शन किया.

पढ़ें-मेयर निलंबन मामले में राजस्थान सरकार ने पेश की कैविएट

मंगलवार को राज्य स्तरीय प्रदर्शन

निलंबन मामले में मंगलवार को भाजपा राज्य के सभी जिला और मंडल स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी. जयपुर में भाजपा मुख्यालय के बाहर पार्टी के प्रमुख नेता सरकार की कार्रवाई के खिलाफ धरना देंगे और उसके बाद दोपहर को राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन भी सौंपेंगे. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी सहित कुछ प्रमुख नेता शामिल रहेंगे. मंगलवार के कार्यक्रमों की रणनीति तैयार करने के लिए सोमवार को गुलाबचंद कटारिया के निवास पर पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक भी हुई जिसमें यह तय किया गया.

पीएम मोदी के फैसलों का स्वागत

वहीं, सोमवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम आए संदेश और इस दौरान की गई घोषणाओं का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने स्वागत कर पीएम का आभार किया है. पूनिया ने सभी देशवासियों को फ्री वैक्सीनेशन और दीपावली तक 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त खाद्यान्न देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया.

पूनिया ने कहा, प्रधानमंत्री ने देश भर के लोगों की सहूलियत और राज्यों की मांग पर फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस पर किसी भी तरह की राजनीति करने की आवश्यकता नहीं थी क्योंकि भारत वही देश है जहां सबसे पहले दो स्वदेशी वैक्सीन बनी और अब तक 30 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details