कांग्रेस नेताओं के आरोपों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शुक्रवार दोपहर 2:30 जवाब देंगे. भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ सचिन पायलट और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के लगाए आरोपों का देंगे जवाब देंगे.
दोपहर 2.30 बजे राजस्थान भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस के आरोपों का देगी जवाब - राज्यसभा चुनाव
राजस्थान भाजपा शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. बताया जा रहा है कि कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देगी. राजस्था भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया प्रेस को संबोधित करेंगे, जिसमें वो कांग्रेस के सवालों का जवाब देंगे.
राजस्थान बीजेपी
बता दें, रणदीप सुरजेवाला ने कहा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल किया था कि जब भाजपा के पास एक उम्मीदवार के जीतानेभर का संख्या बल है तो फिर उसने दूसरे उम्मीदवार को क्यों उतार? उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा विधायकों की खरीद फरोख्त की तैयारी कर रही थी.