जयपुर.प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लेटर पॉलिटिक्स काफी फल-फूल रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दो अलग-अलग मामलों में पत्र लिखकर महामारी के दौरान उत्पन्न हुई स्थितियों की ओर ध्यान अवगत कराया और साथ ही समस्या के समाधान और महामारी के दौरान बेसहारा हुए बच्चों और बुजुर्गों को आर्थिक मदद का आग्रह किया.
बता दें, पहले पत्र में सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि कोरोना वायरस का घातक संक्रमण देश-प्रदेश में कई परिवारों पर कहर बनकर टूटा है. प्रदेश में कई परिवारों के एकमात्र कमाने वालों की मौत हुई है, वहीं कई बालक-बालिकाओं ने भी बीते दिनों अपने माता-पिता को खो दिया है, जिसके कारण उनके समक्ष जीवनयापन का विकट संकट खड़ा हो गया है. कई बुजुर्गों ने जवान बच्चों को खो दिया है, अब उनका घर चलाने वाला कोई नहीं है, इस घातक संक्रमण ने कई बुजुर्ग लोगों के बुढ़ापे के सहारे को छीन लिया है.
डॉ. पूनियां ने गहलोत से आग्रह किया कि राज्य के ऐसे दुखी परिवारों, अपने माता-पिता को खोने वाले बालक-बालिकाओं, बुजुर्ग लोगों को बेसहारा नहीं छोड़ना चाहिये, उनका सहारा प्रदेश की सरकार को बनना चाहिये. मेरा मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि ऐसे परिवारों, बच्चों और बुजुर्गों को चिन्हित करवाकर उन्हें और उनके परिवार को तत्काल मुफ्त राशन, शिक्षा, चिकित्सा सुविधा और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाये, जिससे इस कठिन समय में इनको राहत पहुंचाई जा सके.