जयपुर.कांग्रेस के कथित टूल किट मामले को लेकर कोटा में कांग्रेस नेताओं की ओर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और संगठन महामंत्री बिएल संतोष के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है, जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने तीखा कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि चोर की दाढ़ी में तिनका कहावत कांग्रेस के ही लिए बनी है.
पूनिया ने इस मामले में एक ट्वीट करते हुए कांग्रेस और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. सतीश पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि टूल किट की चोरी पकड़े जाने पर जिस तरीके से भाजपा के नेताओं पर अशोक गहलोत सरकार के थानों में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं उससे उनकी बौखलाहट सामने आ रही है, अब झूठ पकड़ा गया तो जबरदस्ती खिसिया रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःहेमाराम चौधरी का इस्तीफा कांग्रेस पार्टी के लिए चिंता का विषय : पायलट