राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दौसा में पुजारी की मौत: कांग्रेस अपना चेहरा बचाने के लिए भाजपा पर तोहमत लगा रही है: सतीश पूनिया

दौसा के महुवा में पुजारी की मौत के बाद जयपुर में शव रखकर प्रदर्शन करने के मामले में कांग्रेस ने भाजपा पर षडयंत्र रचने का आरोप लगाया था. इन आरोपों पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीते छह महीनों में चार पुजारियों पर हमला हो चुका है. मंदिर माफी की जमीन पर भू-माफिया नजर गढ़ाए बैठे हैं और सरकार के पास इसका कोई समाधान नहीं है.

satish poonia statement,  priest death in dausa
दौसा में पुजारी की मौत

By

Published : Apr 10, 2021, 3:19 PM IST

जयपुर. महुवा में पुजारी की मौत के बाद जयपुर में शव रखकर प्रदर्शन के मामले में कांग्रेस द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोपों का आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने जवाब दिया है. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस अपना चेहरा बचाने के लिए भाजपा पर तोहमत लगा रही है. लेकिन हालात यह हैं कि मंदिर माफी की जमीनों पर भू-माफिया नजर गढ़ाए बैठे हैं. जिसका सरकार के पास कोई समाधान नहीं है.

पढे़ं:पुजारी शम्भू की मौत का मामला: शुक्रवार देर रात शव डीप फ्रिज में किया शिफ्ट

जयपुर में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश में दर्ज हुए 6 लाख 14 हजार मामले प्रदेश की कानून व्यवस्था का अपने आप ही बखान कर रहे हैं. कांग्रेस द्वारा भाजपा पर आरोप लगाने के सवाल पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेशभर में 6 लाख 14 हजार मुकदमें दर्ज हुए हैं. यह सरकार की बानगी बताते हैं और प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति का बखान कर देते हैं. बीते 6 महीने में लगातार चार पुजारियों पर इस तरीके के हमले हुए हैं. सीधी सी मांग है कि मंदिर माफी की जमीनों पर जिस तरीके से भू-माफिया काबिज होने की कोशिश करते हैं. सरकार के पास इसका कोई समाधान नहीं है.

पुजारी की मौत मामले में पूनिया का हमला

पूनिया ने कहा कि कांग्रेस अपना चेहरा बचाने के लिए भाजपा पर तोहमत लगा रहे हैं. लेकिन सरकार उनकी है. ऐसा लगता है कि इस तरह की घटनाओं से सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. आपको बता दें कि पुजारी की मौत के बाद शव के साथ प्रदर्शन करने के मामले को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कल भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि इस पूरे मामले का षडयंत्र भाजपा कार्यालय में बैठकर रचा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details