जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बीच भाजपा कार्यकर्ता कोरोना वॉरियर्स की तरह काम कर रहे हैं. इन कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां लगातार सोश्यल मीडिया के माध्यम से इन वॉरियर्स रूबरू होते हुए इनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं.
मंगलवार को एक बार पूनिया फेसबुक के जरिए इन कार्यकर्ता और नेताओं से रूबरू हुए. इस दौरान पूनिया ने दावा किया कि सोमवार तक प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 1 लाख 75 हजार लोगों तक खाने के पैकेट पहुंचा कर अपनी सामाजिक भागीदारी निभाई.
इस दौरान पूनिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने बैंकों की इएमआई को 3 महीने डेफर किया गया और इस पर कोई पेनल्टी नहीं लगेगी. उनके अनुसार भविष्य में भी सरकार मध्यम वर्ग के लिए घोषणाएं करेंगी. इस दौरान सतीश पूनिया ने अपील की कि सभी कार्यकर्ता अपने सोशल अकाउंट पर लिखेंगे कि 'मैं भी कोरोना वॉरियर हूं और कोरोना की लड़ाई में समाज के साथ खड़ा हूं.' सतीश पूनिया का फेसबुक लाइव करीब 20 मिनट चला इस दौरान 20 हजार से ज्यादा लोग इससे जुड़े.