जयपुर.कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज के साथ ही इस पर सियासत भी जारी है. भाजपा राजस्थान में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग कर रही है और अब पार्टी नेता और कार्यकर्ता सिनेमाघर बुक करके फिल्म भी देख रहे हैं. गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ सिनेमा हॉल में यह फिल्म देखी. इस दौरान पूनिया के निशाने पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार (Satish Poonia targets Congress) रही.
पूनिया सेठी कॉलोनी स्थित एक सिनेमाघर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ यह फिल्म देखने पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 'कश्मीर हमारा है' और पूनिया को लेकर भी कई नारे लगाए. फिल्म देखने को लेकर चल रही सियासत और कांग्रेसी नेताओं के बयान पर पूनिया जमकर बरसे. पूनिया ने कहा कि मुझे लगता है कि यह फिल्म समाज को एक संदेश देती है और भविष्य में भी इस देश में सुख, शांति और सद्भाव बना रहे, इसका भी संदेश देती है.
पढ़ें:'The Kashmir Files' फिल्म पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान, कही ये बड़ी बात
इस दौरान पूनिया ने कांग्रेस के लगाए आरोपों को निराधार बताया और यह भी कहा कि फिल्म देखने या टैक्स फ्री करने का धार्मिक भावनाओं से कोई ताल्लुक नहीं है, क्योंकि इस देश में सदियों से हर पंथ और मजहब के लोग रहते आए हैं. इनका इस देश की एकता और अखंडता में योगदान भी रहा और शहादत भी रही, लेकिन कांग्रेस और 'नेहरूजी' को सत्ता चाहिए थी. सत्ता की इस लालसा के कारण देश का विभाजन हुआ. देश के विभाजन के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी. लिहाजा आज कांग्रेस जो सवाल उठाती है, उसकी जिम्मेदार भी वही है.