जयपुर. राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) के लिए भाजपा अपने विधायकों और सांसदों को मतदान से 2 दिन पहले एकत्रित करेगी. इसके लिए 16 जुलाई को राजस्थान से सभी भाजपा सांसदों को दिल्ली बुलाया गया है. जबकि प्रदेश के बीजेपी से जुड़े सभी विधायक इसी दिन जयपुर में एकत्रित होंगे. 16 से 18 जुलाई (मतदान) तक यह विधायक जयपुर में ही रहेंगे (BJP MPs Called to Delhi). इस दौरान इन्हें राष्ट्रपति चुनाव में मतदान को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की ओर से इस संबंध में सभी विधायकों को निर्देश जारी कर 16 जुलाई को जयपुर पहुंचने को कहा गया है.
जयपुर में यह विधायक अपने-अपने निवास पर रहेंगे और 17 जुलाई रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में भाजपा से जुड़े तमाम विधायकों को राष्ट्रपति चुनाव में किस तरह मतदान किया जाता है,उसका प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग देंगे. संभवत केंद्र से भी इस प्रशिक्षण के लिए कोई वरिष्ठ पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होने आ सकता है.