जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हर जगह भय की स्थिति हैं, लेकिन इस बीच हर कोई इस महामारी से बचाव के लिए तमाम सुरक्षा के इंतजाम अपना रहा है, जो स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी में जारी है. इसकी एक झलक मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई भाजपा विधायकों की बैठक के दौरान भी दिखी.
भाजपा मुख्यालय में विधायकों की बैठक पढ़ें:Corona की जंग में ओमप्रकाश माथुर ने सांसद निधि से मुख्यमंत्री कोष में दिए 50 लाख
हालांकि बैठक में भाजपा के सभी 72 विधायक शामिल नहीं हुए और जो भी विधायक बैठक में शामिल हुए. उन्होंने बैठक के दौरान भी एक दूसरे से एक से डेढ़ मीटर की दूरी बनाए रखी. बैठक को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश ने संबोधित किया, लेकिन इस दौरान इन नेताओं ने भी एक-दूसरे से काफी दूरियां बनाए रखें, ताकि सरकार की एडवाइजरी की भी पालना हो और बैठक में चर्चा भी हो जाए.
पढ़ें:CORONA के खिलाफ जंग में BJP विधायक सरकार के साथ, CM रिलीफ फंड में 1 माह का देंगे वेतन
बैठक में करीब 35 से अधिक भाजपा विधायक शामिल हुए. बैठक से पहले भाजपा मुख्यालय पहुंचे सभी विधायक और पदाधिकारियों का टेंपरेचर नापा गया और हाथों को सैनिटाइजर से धुलवाया. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार बैठक के दौरान भी पार्टी के विधायकों ने स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी का पूरा ध्यान रखा गया.
पढ़ें:CORONA संक्रमण के खिलाफ गहलोत सरकार का कदम स्वागत योग्य : कटारिया
आपको बता दें कि कोरोना वायरस से बचने का एक सबसे बड़ा उपाय घर में रहना बताया गया है, वहीं उसके बाद सोशल डिस्टेंस यानी आसपास के लोगों से दूरी बनाना और भीड़भाड वाले जगहों से बचना है. वहीं साबुन या सैनिटाइजर के हर 20 मिनट में हाथ धोना बेहद जरूरी है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मुंह पर रूमाल या मास्क लगाना चाहिए, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई भाजपा विधायकों की बैठक के भी फॉलो किया गया.