जयपुर. भाजपा के संगठनात्मक चुनाव में अब अगले 3 दिन में सभी मंडल अध्यक्षों की घोषणा हो जाएगी. इनके चुनाव करीब डेढ़ सप्ताह पहले हो चुके हैं. लेकिन आपसी खींचतान के चलते मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा अब तक नहीं हो पाई. सभी जिला इकाइयों से उनके क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों के चुनाव में आए नामांकन और इसके आधार पर प्रदेश नेतृत्व ने सर्वसम्मति से नाम भी तय कर लिए हैं. जिसके आधार पर अगले 2 से 3 दिन के भीतर इनके नामों की घोषणा कर दी जाएगी.
वहीं, इसके बाद पार्टी को जिला इकाइयों के संगठनात्मक चुनाव कराने हैं. लेकिन अधिकतर जिलों में पार्टी नेताओं में चल रही आपसी खींचतान इसमें बाधा बन सकती है. इसमें पार्टी चाहती हैं जिला अध्यक्ष का चुनाव सर्व समिति से हो.