राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्री पुत्र रेप मामले में महेश जोशी के इस्तीफे की मांग बुलंद, बीजेपी महिला मोर्चा ने राज्यपाल तो भाजयुमो ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन - Rajasthan BJP Mahila Morcha

बीजेपी महिला मोर्चा (Rajasthan BJP Mahila Morcha) ने बुधवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मंत्री पुत्र रोहित जोशी पर दर्ज बलात्कार और ब्लैक मेलिंग के मामले सहित प्रदेश में पिछले दिनों सामने आए महिला अत्याचार की घटनाओं का उल्लेख किया गया है. साथ ही करौली और जोधपुर की हिंसा मामले को लेकर भी राज्यपाल से बिगड़ती कानून व्यवस्था में सुधार के लिए हस्तक्षेप की मांग की गई. वहीं, भाजयुमो ने दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप की मांग की.

memorandum to Governor Kalraj Mishra
बीजेपी महिला मोर्चा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 11, 2022, 2:31 PM IST

Updated : May 11, 2022, 9:44 PM IST

जयपुर. मंत्री पुत्र रोहित जोशी पर रेप और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज होने के बाद अब मंत्री महेश जोशी इस्तीफे की मांग तेज हो गई है. जोशी की इस्तीफे की मांग और प्रदेश में महिलाओं पर लगातार बढ़ रहे अत्याचार को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा (Rajasthan BJP Mahila Morcha) ने सांसद दीया कुमारी के नेतृत्व में बुधवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. दीया कुमारी ने रेप पीड़िता को सुरक्षा देने के साथ ही यह भी कहा कि खुद जोशी को अब नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

दीया कुमारी और महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा के नेतृत्व में 11 सदस्य महिला मोर्चा प्रतिनिधिमंडल बुधवार सुबह राजभवन पहुंचे. जहां उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर अपना ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मंत्री पुत्र रोहित जोशी पर दर्ज बलात्कार और ब्लैक मेलिंग के मामले सहित प्रदेश में पिछले दिनों सामने आए महिला अत्याचार व बलात्कार की घटनाओं का भी उल्लेख किया गया है. साथ ही करौली और जोधपुर की हिंसा मामले को लेकर भी राज्यपाल से बिगड़ती कानून व्यवस्था में सुधार के लिए हस्तक्षेप की मांग की गई.

पढ़ें- राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी के बेटे के खिलाफ रेप का मुकदमा...युवती ने लगाए सनसनीखेज आरोप

दीया कुमारी ने बताया कि मौजूदा गहलोत सरकार के कार्यकाल में मां, बहन, बेटी कोई सुरक्षित नहीं है. स्थिति यह है कि खुद सरकार के मंत्री के पुत्र ही इस प्रकार की घटनाओं में लिप्त है और सरकार आरोपियों को संरक्षण दे रही है. दीया कुमारी ने कहा कि महिला मोर्चा लगातार महिला उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर सरकार को घेर रही है, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने कहा कि मोर्चा इस मामले को लेकर जल्द ही जिला स्तर पर भी सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा.

भाजपा सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने कहा कि मौजूदा घटनाक्रमों को देखने के बाद यह साबित हो गया है की कांग्रेस से सरकार संभल नहीं पा रही और सब जानते हैं कि साल 2023 में राजस्थान में प्रचंड बहुमत से सरकार आ रही है. हालांकि जब दीया कुमारी से पूछा गया कि मौजूदा परिस्थितियों में क्या सरकार का मुखिया महिला होने पर ही स्थिति सुधरने के आसार हैं तो वे बोली कि कि मैं ऐसा नहीं कहूंगी बल्कि यहां जो लॉ एंड ऑर्डर को संभाल रहे हैं उनमें खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हैं. क्योंकि गृह विभाग उनके ही पास है. ऐसे में उन्हें स्थिति संभालने के लिए प्रयास करना चाहिए वरना 2023 में तो बीजेपी की सरकार आ ही रही है.

प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल- सांसद दीया कुमारी के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात करने गए शिष्टमंडल में महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा, जयपुर शहर अध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी, जयपुर दक्षिण देहात अध्यक्ष उमा शर्मा, जयपुर उत्तर मोर्चा अध्यक्ष आरती सिंह, प्रदेश कार्यालय मंत्री सुमन मीणा और बाड़मेर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ. राधा रामावत के साथ ही वर्तिका सेन, निकिता शेखावत समेत 11 भाजपा नेत्री शामिल रही.

भाजयुमो ने राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष को दिया ज्ञापनःमहिला मोर्चा ने जयपुर में राज्यपाल को तो भाजयुमो पदाधिकारियों ने दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप की मांग की. भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा को दिए गए ज्ञापन में राजस्थान में पिछले दिनों महिला अत्याचार और दुष्कर्म की घटनाओं को इंगित किया गया. साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर ऐसे संगीन अपराध रोकने में नाकाम रहने का आरोप भी लगाया गया. मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने आयोग अध्यक्ष से आग्रह किया कि वे इस प्रकार की घटनाओं और अपराधों को रोकने में विफल रही राजस्थान सरकार को निर्देशित करें ताकि इस प्रकार के अपराधों में कमी आए. आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही राजस्थान सरकार को निर्देशित करने का आश्वासन दिया. राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात करने वाले भाजयुमो प्रतिनिधिमंडल में हिमांशु शर्मा के साथ ही रिसर्च एवं पॉलिसी विभाग के प्रदेश संयोजक नरेंद्र गुर्जर, अलवर जिला उपाध्यक्ष चारुल अग्रवाल,आयुषी शर्मा, मनीषा मीणा, मेघा शर्मा और राजेश मीणा मौजूद रहे.

Last Updated : May 11, 2022, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details