जयपुर.प्रदेश भाजपा ने संगठन विस्तार को गति देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा ने सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश समन्वयक, संभाग प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा की है. प्रदेश भाजपा की ओर से जारी की गई सूची में बांसवाड़ा के विवेक रावत, जयपुर के दिलीप सिंह राव, पाली के निखिल व्यास और बीकानेर के सुनील मेघवाल को विभाग में प्रदेश समन्वयक बनाया गया है.
जयपुर संभाग में हर्ष शर्मा को प्रभारी और बुलबुल पाठक को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. बीकानेर संभाग में कोदूराम सारस्वत को प्रभारी और मनिंदर सिंह को सह प्रभारी बनाया गया है. वहीं, भरतपुर में कुलदीप सिंह नरूका को प्रभारी और हरेंद्र राव को सह प्रभारी की कमान सौंपी गई है.