राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वसुंधरा राजे, सतीश पूनिया सहित प्रदेश के इन नेताओं ने किया प्रधानमंत्री को बर्थ-डे विश - वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी को दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन है. ऐसे में ट्विटर पर राजस्थान BJP नेताओं ने ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. वहीं ट्वीट के जरिए बीजेपी नेताओं ने मोदी के कुशल नेतृत्व की तारीफ की.

पीएम मोदी का जन्मदिन, Jaipur news
राजस्थान BJP नेताओं ने पीएम को जन्मदिन की बधाई दी

By

Published : Sep 17, 2020, 9:53 AM IST

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 70वां जन्मदिन है. इस मौके पर सोशल मीडिया पर प्रदेश भाजपा नेताओं का पीएम मोदी को शुभकामनाएं देने का सिलसिला देर रात से ही शुरू हो गया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और रामलाल शर्मा सहित कई नेताओं ने शुभकामनाएं दी है.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने शुभकामना संदेश में लिखा कि भारत को अभूतपूर्व गति से उन्नति के पथ पर अग्रसर करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. राजे ने उनके स्वस्थ दीर्घायु होने की कामना की साथ ही मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत का सम्मान आकाश की अनंत ऊंचाइयों को स्पर्श करता रहे, ये भी कामना की. राजे ने अपने संदेश में लिखा कि ये मोदी की ही प्रबल इच्छाशक्ति का नतीजा है कि वैश्विक महामारी कोरोना की भव्यता से जूझ रहे पूरे विश्व के बीच हमारा भारत तमाम बाधाओं को दूर कर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है और आत्मनिर्भर बनकर विश्व में अपनी अलग पहचान कायम कर रहा है.

यह भी पढ़ें.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज, सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है पार्टी

इस दौरान राजे ने उन तमाम योजना और महत्वपूर्ण फैसलों का भी जिक्र किया, जो मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल में लिए गए. वहीं ये भी उन्होंने लिखा कि आप जिस समृद्ध समर्थ और सशक्त भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है, उस लक्ष्य की प्राप्ति में सभी 130 करोड़ भारतीयों का विश्वास और आशीष आपके साथ है.

वहीं BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्विटर के जरिए पीएम मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी. पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महानायक और विश्व नेता बताते हुए शुभकामनाएं दी और लिखा कि आप हमारे देश का गौरव हैं. ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें और आप भारत को पुनः विश्वगुरु बनाएं. इस दौरान पूनिया ने अपने ट्विटर पर प्रधानमंत्री को सुशासन और विकास का प्रेरक भी बताया.

जोधपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी ट्विटर के जरिए संदेश देते हुए लिखा कि देश हित को सर्वोपरि अपना संपूर्ण जीवन देश के नाम करने वाले हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को 70वें जन्मदिवस पर अनंत शुभकामनाएं. इस दौरान शेखावत ने अपने ट्वीट में कुछ पंक्तियां भी लिखी जिसमें.. देश ही अंतिम, देश ही प्रथम.. देश उन्नति, पावन धर्म.. देश बढ़े, जो बढे हम, स्वयं देश की सेवा जीवन कर्म.

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट में लिखा राष्ट्र सेवा और जनहित को सर्वोपरि रखने वाले सच्चे कर्म योगी मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. असाधारण नेतृत्व कौशल का ही परिणाम है कि समूचे विश्व में आज भारत की साख और धाक मजबूत हुई. भारत ऊंचाइयों पर है, जिस पर प्रत्येक देशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. राठौड़ ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी जारी किया. जिसमें प्रधानमंत्री के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दर्शाया गया.

यह भी पढ़ें.पीएम मोदी के जन्मदिन पर गुजरात में कटेगा 711 किलो का केक

बीजेपी विधायक और प्रदेश के प्रमुख प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने भी ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी. रामलाल शर्मा ने लिखा कि अंतोदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना को साकार करते यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उन्होंने लिखा प्रभु श्री राम की कृपा से आप इस प्रकार 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के विविध की ओर बढ़ते हुए मां भारती को गौरव घोषित करते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details