जयपुर.देश में कोरोना की दूसरी लहर से मची तबाही के बीच सियासी संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है. वैक्सीन को विदेशों में भेजने के मामले में अब तक कांग्रेस पोस्टर और ट्विटर के जरिए भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला बोल रही थी. वहीं अब भाजपा ने इस महामारी के दौर में कांग्रेस पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए ट्विटर पर #CongressToolkitExposed चला रखा है.
पढ़ें: Exclusive: सचिन पायलट को भी नहीं थी हेमाराम चौधरी के इस्तीफे की भनक
पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के कुछ नेताओं ने कथित रूप से इस महामारी के दौरान कांग्रेस द्वारा अपने कार्यकर्ताओं नेताओं को दिए गए निर्देशों से जुड़े ऐसे ही टूलकिट को एक्सपोज करने का दावा किया है और उसके लिए ट्विटर पर ना केवल भाजपा के राष्ट्रीय नेता बल्कि प्रदेश भाजपा से जुड़े नेता भी लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रहें हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के साथ ही प्रदेश भाजपा से जुड़े सभी बड़े नेताओं ने ट्विटर पर कांग्रेस के खिलाफ हमला बोलते हुए कटाक्ष किया है.