जयपुर.प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अपराध के आंकड़ों के बीच जयपुर आई राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा को भाजपा नेताओं ने ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के मौजूदा हालातों से अवगत कराया और हस्तक्षेप की मांग की. वहीं आयोग अध्यक्ष इस बात को लेकर नाराज दिखी कि आयोग की चिट्ठियों का राजस्थान सरकार या पुलिस से जवाब नहीं मिलता. जिसके चलते ही उन्हें यहां आना पड़ा.
दरअसल आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा तीन दिवसीय दौरे पर जयपुर में है और बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश में पिछले सवा 2 साल के कार्यकाल में जिस प्रकार महिलाओं से जुड़े अपराधों में बढ़ोतरी हुई उसकी जानकारी भी उन्हें दी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा की अब आयोग ही इस मसले पर हस्तक्षेप कर प्रदेश सरकार को निर्देशित करें. ताकि राजस्थान में बहन बेटियों को सुरक्षा मिल सके.
भाजपा नेताओं ने आयोग अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें राजस्थान में पिछले कुछ माह में हुई महिला अपराधों की बड़ी घटनाओं का जिक्र किया गया. ज्ञापन देने के बाद मीडिया से रूबरू हुए प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि सवा 2 साल के कार्यकाल में राजस्थान में महिलाओं से जुड़े अपराधों के करीब 80000 मामले दर्ज हुए. जिसमें 12000 तो बलात्कार से जुड़े ही हैं. ऐसे में यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि राजस्थान देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में अपराधों की राजधानी बन चुका है.
सतीश पूनिया ने सवा दो साल बाद भी राज्य महिला आयोग का गठन ना करने पर गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सरकार कम से कम प्रदेश में बहन बेटियों को सुरक्षा और न्याय दिला सके इसके लिए कुछ काम तो करे.
आयोग की चिट्ठियों का नहीं मिलता जवाब