राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को भाजपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन, रेखा शर्मा ने कहा- चिट्ठियों का जवाब नहीं देती राजस्थान सरकार इसलिए आना पड़ा

प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अपराध के आंकड़ों के बीच जयपुर आई राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा को भाजपा नेताओं ने ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के मौजूदा हालातों से अवगत कराया और हस्तक्षेप की मांग की. वहीं आयोग अध्यक्ष इस बात को लेकर नाराज दिखी कि आयोग की चिट्ठियों का राजस्थान सरकार या पुलिस से जवाब नहीं मिलता.

rekha sharma,  rajasthan bjp
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को भाजपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Apr 7, 2021, 8:41 PM IST

जयपुर.प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अपराध के आंकड़ों के बीच जयपुर आई राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा को भाजपा नेताओं ने ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के मौजूदा हालातों से अवगत कराया और हस्तक्षेप की मांग की. वहीं आयोग अध्यक्ष इस बात को लेकर नाराज दिखी कि आयोग की चिट्ठियों का राजस्थान सरकार या पुलिस से जवाब नहीं मिलता. जिसके चलते ही उन्हें यहां आना पड़ा.

पढे़ं:EWS वर्ग के आरक्षण के लिए केंद्र सरकार भी लागू करे राजस्थान मॉडल, लाखों युवाओं को मिलेगा लाभः प्रताप सिंह खाचरियावस

दरअसल आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा तीन दिवसीय दौरे पर जयपुर में है और बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश में पिछले सवा 2 साल के कार्यकाल में जिस प्रकार महिलाओं से जुड़े अपराधों में बढ़ोतरी हुई उसकी जानकारी भी उन्हें दी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा की अब आयोग ही इस मसले पर हस्तक्षेप कर प्रदेश सरकार को निर्देशित करें. ताकि राजस्थान में बहन बेटियों को सुरक्षा मिल सके.

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को भाजपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

भाजपा नेताओं ने आयोग अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें राजस्थान में पिछले कुछ माह में हुई महिला अपराधों की बड़ी घटनाओं का जिक्र किया गया. ज्ञापन देने के बाद मीडिया से रूबरू हुए प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि सवा 2 साल के कार्यकाल में राजस्थान में महिलाओं से जुड़े अपराधों के करीब 80000 मामले दर्ज हुए. जिसमें 12000 तो बलात्कार से जुड़े ही हैं. ऐसे में यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि राजस्थान देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में अपराधों की राजधानी बन चुका है.

सतीश पूनिया ने सवा दो साल बाद भी राज्य महिला आयोग का गठन ना करने पर गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सरकार कम से कम प्रदेश में बहन बेटियों को सुरक्षा और न्याय दिला सके इसके लिए कुछ काम तो करे.

आयोग की चिट्ठियों का नहीं मिलता जवाब

महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध को लेकर रेखा शर्मा ने भी अपनी नाराजगी जताई. रेखा शर्मा ने कहा कि राजस्थान में महिला अपराधों में बेहताशा बढ़ोतरी हुई है. आयोग की चिट्ठियों का भी जवाब नहीं मिला तो मुझे रिपोर्ट लेने यहां तक आना पड़ा जो शर्मनाक है. राज्य महिला आयोग का गठन नहीं होने का मामला भी उठाया और कहा कि प्रदेश में भले ही एफआईआर दर्ज करने के मामले में तत्परता दिखाई गई हो लेकिन केवल मामले दर्ज करने से ही कुछ नहीं होता बल्कि उस पर त्वरित कार्रवाई भी होनी चाहिए.

अपराध रोकने की कोई व्यवस्था नहीं

शर्मा ने कहा कि आयोग ने जब जयपुर में पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर जानकारी चाही तो पुलिस ने जो प्रेजेंटेशन दिया वो बेहतर था. लेकिन यह भी जरूरी है कि अपराधों में कमी कैसे आए, क्योंकि एफआईआर तब दर्ज होती है जब अपराध हो जाता है. लेकिन राजस्थान में जागरूकता इस बात की भी बढ़नी चाहिए ताकि अपराध हो ही नहीं.

यह नेता रहे भाजपा प्रतिनिधिमंडल में शामिल

भाजपा प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ ही राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, सांसद रामचरण बोहरा, रंजीता कोहली, विधायक कालीचरण सराफ, अनिता भदेल, रामलाल शर्मा, अशोक लाहोटी, निर्मल कुमावत, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा, प्रदेश सचिव जितेंद्र गोठवाल और ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, भाजपा मीडिया पैनलिस्ट लक्ष्मीकांत भारद्वाज शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details