राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अपनी कला से दुनियाभर में पहचान बनाने वाले पद्मश्री अर्जुन प्रजापति के निधन पर भाजपा नेताओं ने जताया शोक - bjp leaders reaction on arjun prajapati death

दुनियाभर में मिट्टी के बर्तनों पर अपनी कलाकारी के लिए मशहूर अर्जुन प्रजापति की गुरुवार को कोरोना से मौत हो गई. जिसके बाद प्रदेश भाजपा के नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है. 2010 में अर्जुन प्रजापति को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

Arjun Prajapati,  Arjun Prajapati death
मूर्तिकार अर्जुन प्रजापति की कोरोना से मौत

By

Published : Nov 12, 2020, 4:53 PM IST

जयपुर.पद्मश्री से नवाजे गए राजस्थान के मशहूर मूर्तिकार अर्जुन प्रजापति की कोरोना से मौत के बाद कला जगत में शोक की लहर है. प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अर्जुन प्रजापति की मौत पर संवेदनाएं व्यक्त की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट करके अर्जुन प्रजापति की मौत को कला जगत के लिए गहरी क्षति बताया.

पढ़ें:पद्यश्री अर्जुन प्रजापति का कोरोना से निधन, कला जगत में शोक की लहर

सतीश पूनिया ने ट्वीट किया "देश के लोकप्रिय मूर्तिकारों में शुमार और पद्मश्री से सम्मानित श्री अर्जुन प्रजापति जी के निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि और परिजनों को मेरी गहरी संवेदना हैं, विनम्रता में अर्जुन जी का कोई सानी नहीं था और उन्होंने माटी कला को वैश्विक पटल पर लाकर राजस्थान का वैभव बढ़ाया".

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा " अपनी मिट्टी के बर्तनों की कला के जरिए देश और दुनिया में राजस्थान की माटी का नाम रोशन करने वाले प्रजापति के निधन कला जगत के लिए भारी नुकसान है, जिसकी भरपाई होना मुश्किल है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें".

वहीं, भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने भी ट्वीट कर लिखा " पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित जयपुर के प्रसिद्ध मूर्ति शिल्पकार श्री अर्जुन प्रजापति जी के देहावसान के समाचार बेहद दु:खद है. मूर्ति कला के क्षेत्र में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ".

ABOUT THE AUTHOR

...view details