जयपुर.स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा के अंतिम दर्शनों के लिए गए भाजपा नेता एहतियात के तौर पर भले ही होम क्वॉरेंटाइन में हों लेकिन अगले 2 से 3 दिन में जयपुर से आने वाले ये नेता अपनी कोविड-19 जांच कराएंगे. इनमें वो नेता भी शामिल हैं जिन्होंने 3 दिन पहले ही अपनी कोरोना की जांच करवाई थी और वो नेगेटिव भी आई थीं. जांच रिपोर्ट के बाद ही प्रदेश भाजपा में राज्यसभा चुनाव की रणनीति को लेकर मंथन का दौर शुरू हो पाएगा.
शनिवार को स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा की अंत्येष्टि हुई थी और उसके पहले अंतिम दर्शनों में शामिल हुए एक कोरोना संक्रमित कार्यकर्ता के चलते भाजपा नेता खुद को होम क्वॉरेंटाइन किए हुए हैं. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, सांसद रामचरण बोहरा, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और विधायक कालीचरण सराफ ने तो अंत्येष्टि के दूसरे दिन ही अपनी कोविड-19 की जांच करा ली थी. जिसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी.
पढ़ेंःSPECIAL: लॉकडाउन की मार से चौपट मोगरे की फसल, किसानों को मदद की आस
वहीं चिकित्सकों ने सलाह दी है कि वास्तविक स्थिति घटनाक्रम के 4 से 7 दिन बाद जांच करवाने पर ही पता चलेगी. इसके चलते अशोक परनामी, विधायक अशोक लाहोटी, नरपत सिंह राजवी, पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक, जयपुर शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी और प्रदेश भाजपा से जुड़े अन्य पदाधिकारियों ने तब अपनी जांच करवाने की बजाय खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया, लेकिन अब अगले 2 से 3 दिन में यह नेता भी अपनी जांच करवाएंगे.