जयपुर. पीसीसी चीफ डोटासरा के वीर सावरकर को लेकर दिए बयान पर राजस्थान भाजपा के नेताओं ने खुशी जताई है. भाजपा विधायक अशोक लाहोटी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और पूर्व कैबिनेट मंत्री यूनुस खान ने इस मामले में कांग्रेस पर व्यंगात्मक तंज कसा और ये भी कहा कि आखिर सत्य को कब तक झुठलाया जाएगा. एक न एक दिन तो सत्य जुबां पर आना ही था और अब वो आ गया.
परनामी ने कहा कि भाजपा तो शुरू से ही वीर सावरकर के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान को बताती आई है, लेकिन कांग्रेस नेता ही उस पर आपत्ति जताते थे. लेकिन अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जुबान पर भी सत्य आ ही गया, जो अच्छी बात है.
सावरकर पर बयान से भाजपा नेता खुश... वहीं, पूर्व मंत्री यूनुस खान ने कहा कि जिस तरीके से डोटासरा पिछले कई दिनों से आरएसएस और हिंदुत्व को लेकर बयान दे रहे थे. उसके बाद अब उन्होंने यह सच्चाई भी स्वीकार कर ही ली कि वीर सावरकर जी का इस देश पर स्वतंत्रता में क्या योगदान रहा है. यूनुस खान ने कहा कि देर से ही सही, लेकिन कांग्रेस दुरुस्त आए और गोविंद सिंह डोटासरा को सच्चाई बयां करने के लिए धन्यवाद.
पढ़ें :सावरकर पर डोटासरा का Bold बयान, आजादी से पहले सावरकर के हिन्दू राष्ट्र की मांग को बताया सही
भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि वीर सावरकर का देश की स्वतंत्रता में जो योगदान रहा, उसको अब खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने ही स्वीकार कर लिया है. उन्होंने यह भी स्वीकार कर लिया है कि अखंड भारत हिंदू राष्ट्र था. मतलब अखंड भारत हिंदू राष्ट्र था, अब कांग्रेस पार्टी ने भी मान लिया है और हम भी यही बात कहते आए. अशोक लाहोटी ने कहा कि जिस तरह गोविंद सिंह डोटासरा RSS को लेकर बेमतलब के बयान दे रहे थे, अब उन्हें भी सच्चाई समझ में आ गई है.
राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट... पढ़ें :संघ का विरोध करने वालों को इतिहास की जानकारी नहीं, नेहरू-शास्त्री भी कर चुके हैं RSS की तारीफ : पूनिया
गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार को अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर हुए कार्यक्रम में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर बयान दिया था. डोटासरा ने वीर सावरकर को लेकर कहा था कि हम मना नहीं करते कि वो स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में शामिल नहीं थे और उनकी हिंदू राष्ट्र की बात भी आजादी से पहले जब संविधान नहीं बना था तब कोई गुनाह नहीं थी. लेकिन आजादी के बाद यह देश सभी जाति, धर्म, मजहब का हो गया. लेकिन जिस तरह भाजपा और आरएसएस ने देश को धर्म-संप्रदाय में बांटा वो गलत है.