जयपुर. कांग्रेस ने शुक्रवार को बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों (Petrol-Diesel Price Hike) को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ राज्य स्तर पर प्रदर्शन किया. राजस्थान भाजपा के नेताओं ने प्रदर्शन को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदर्शन महंगाई के विरोध में नहीं किया गया, बल्कि ये सचिन पायलट (Sachin Pilot) के समर्थन में खड़े विधायकों को रोकने के लिए किया गया है.
गुलाबचंद कटारिया का बयान... भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का यह विरोध-प्रदर्शन देशवासी नहीं, राज्यव्यापी था. 11 जून की तारीख भी इसलिए चुनी गई, क्योंकि राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर पायलट कैंप के विधायक किसी आयोजन के बहाने एक जगह एकत्रित न हों. कांग्रेस के भीतर चल रहे, इसी अंतर कलह से प्रदेश में अपनी सत्ता बचाने के लिए इस प्रकार के प्रदर्शन किए गए. वहीं गहलोत सरकार चाहे तो खुद ही पेट्रोल-डीजल पर से वैट की दरों में कमी करके जनता को राहत दे सकती है.
आसपास के राज्यों से गहलोत सरकार ले सबक, कम करे वैट: कटारिया
प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने भी कांग्रेस के इस विरोध-प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल की वजह से महंगाई बढ़ने के नाम पर कांग्रेस केवल नाटक कर रही है, क्योंकि सारे देश में पेट्रोल-डीजल एक समान रहे यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. राज्यों की जिम्मेदारी है कि वह वैट की दरों में कमी करके जनता को राहत दे. आज देश में पेट्रोल और डीजल पर सर्वाधिक वैट राजस्थान में ही है.
पढ़ें: BJP की रीति-नीति और विचारधारा से सहमति रखने वाले का स्वागत, फिर चाहे पायलट हो या अन्य: रामलाल शर्मा
वैक्सीनेशन सेंटर पर कम हो भीड़
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ रही भीड़ और इससे टूट रहे कोरोना के प्रोटोकॉल के मामले में जयपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है. शर्मा ने मौजूदा भीड़ को देखते हुए वैक्सीनेशन सेंटर पर एक दिन 18 से 30 वर्ष और दूसरे दिन 30 से 45 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगवाए जाने की व्यवस्था करने का सुझाव दिया है.