राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Suman Sharma Corona Positive : भाजपा नेत्री का परिवार भी आया कोरोना की चपेट में... - Rajasthan Corona Update

राजस्थान भाजपा नेत्री सुमन शर्मा भी कोरोना संक्रमित (Suman Sharma Corona Positive) हो गई हैं. शर्मा के साथ ही उनके पति विनय शर्मा और पुत्र समेत घर के दो कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

Suman Sharma Corona Positive
Suman Sharma Corona Positive

By

Published : Jan 24, 2022, 1:14 PM IST

जयपुर.राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुमन शर्मा भी कोरोना की चपेट (Suman Sharma Corona Positive) में आ गई है. पिछले कुछ दिनों से सर्दी जुकाम और बुखार के लक्षण के चलते उन्होंने अपनी कोरोना की जांच करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सुमन शर्मा के साथ ही उनके पति विनय शर्मा और पुत्र समेत घर के दो कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

फिलहाल, सुमन शर्मा और उनके परिवार के कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोग घर पर ही चिकित्सकों के परामर्श पर उपचार ले रहे हैं. इससे पहले भाजपा जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कालीचरण सराफ और जयपुर से ही आने वाले पूर्व यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update: 14112 नए मामले, 19 मरीजों की मौत

प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा: राजस्थान में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो रविवार को 14 हजार 112 नए मामले देखने को मिले हैं (Corona cases in Rajasthan). बीते 24 घंटों में 19 मरीजों की मौत (Corona Death in Rajasthan) हो गई. दूसरी ओर जयपुर से सर्वाधिक संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं.

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अजमेर से 481, अलवर से 820, बांसवाड़ा से 185, बारां से 126, बाड़मेर से 283, भरतपुर से 741, भीलवाड़ा से 425, बीकानेर से 262, बूंदी से 64, चित्तौड़गढ़ से 669, चूरू से 158, दौसा से 113, धौलपुर से 108, डूंगरपुर से 378, गंगानगर से 297, हनुमानगढ़ से 367, जयपुर से 3666 (Corona in Jaipur), जैसलमेर से 115, जालौर से 30, झालावाड़ से 194, झुंझुनू से 171, जोधपुर से 1177 केस दर्ज किए गए हैं.

पढ़ें- Rajasthan Corona New Guideline: शादी समारोह के बदले नियम, जानिए और कहां-कहां हुआ बदलाव

करौली से 108, कोटा से 520, नागौर से 212, पाली से 486, प्रतापगढ़ से 279, राजसमंद से 235, सवाई माधोपुर से 215, सीकर से 484, सिरोही से 111, टोंक से 179 और उदयपुर से संक्रमण के 453 नए मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा अजमेर, बाड़मेर, भरतपुर, बूंदी, कोटा, टोंक और उदयपुर से एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई है. जबकि बीकानेर, दौसा, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू और जोधपुर से दो-दो मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details